Shalini Kashyap   (Shalini Kashyap)
879 Followers · 310 Following

Joined 24 November 2019


Joined 24 November 2019
30 JUL 2021 AT 22:14

महज माफी काफी है क्या
तू मेरी नाराजगी से अब भी वाकिफ़ है क्या
चंद शब्दों में बयान कर दी तूने मेरी मोहब्बत
अरे जाओ मियां मोहब्बत भी नापी जाती है क्या

-


13 DEC 2019 AT 17:23

हमे हक नहीं था उन्हें देखने का
पर ऑखों ने कभी साथ दिया ही नहीं
💑

-


28 JUL 2021 AT 12:04

ये अंधेरे में हल्की-सी रोशनी कैसी है
तुमने जो नयी दोस्त बनाई थी वो कैसी है
सुना है शायद झगड़ा हुआ है तुम्हारा
चलो जाने दो तुम्हारी जिंदगी भी कुछ हमारे ही जैसी है

-


22 JUL 2021 AT 13:28

क्यों रिश्ता तोड़ने वाली 😒
उस आखिरी गलती के बाद 🙅‍♀️
मोका नहीं दिया जाता 🤷‍♀️

-


21 JUL 2021 AT 18:16

हर चीज वक्त पर अच्छी लगती है 😒
और ये बात वक्त गुजर जाने के बाद पता चलती है

-


14 JUN 2021 AT 12:23

Logo ki khamoshi par kaise bharosa kr lete ho jaana
Yahan to log juban se mukr jaate hain

-


21 MAY 2021 AT 19:34

काले घने बादलों में
टिप-टिप सी बूंदें आए
इस हसीन मौसम में
एक-एक कप टपरी की चाय हो जाए

-


3 APR 2021 AT 21:17

तुममें ये कैसा दरिया बह रहा है
खामोशी-सी है चेहरे पर
फिर क्यों सन्नाटा इतना कुछ कह रहा है
ये आँखो में नमी कैसी है
क्यों ये इश्क़ कतरा-कतरा बह रहा है

-


22 MAR 2021 AT 12:51

सोचते रहिए
सपनों की मंजिल
खोजते रहिए
कभी मिले फुर्सत तो
सोचना बैठकर
कितना और चलना बाकी है
बरना जिन्दगी क्या है
बस यही सोचते रहिए

-


22 MAR 2021 AT 12:47

हैं
फिर भी बे-रंगा है
चांद की चांदनी को
क्यों सूरज ने घेरा है
कुछ बुंदे काफी है पानी की
फिर क्यों दिल में
समन्दर का बसेरा है

-


Fetching Shalini Kashyap Quotes