Roli RR   (Roli R)
2.0k Followers · 1.8k Following

Hi YQ! ❤❤😊
Joined 8 December 2019


Hi YQ! ❤❤😊
Joined 8 December 2019
27 APR 2021 AT 4:16

नहीं है कोई टिप टॉप वाली
अपनी ये स्टोरी😎😎
थोड़ी रूड थोड़ी कुरूड़ जैसे
तुम और तुम्हारी ये छोरी🥳
नाक पर गुस्सा ज्ञान बाँटकर की
ढेर सारे प्यार की तुमने चोरी🤪
पागल ट्रिकी इंसान पर
मर बैठी देखो ये रोली🦁
बड़ी ही नटखट खटपट वाली
ये दो जानवरों की जोडी़🐶
तुम शांत गरम मिजाज वाले तो
मै CID जासूस हूँ थोड़ी🙊
चिल्ला चिल्ला कर बन गए
मेंढक तुम slowly slowly
🐸🐸
कांडों वाली फूलपुफ्र न जाने
कैसे बन गई ये half स्टोरी।
🤡😘

-


3 MAR 2021 AT 22:24

किचड पिचड से निकला
मेंढक मेरा दुलारा है
🥴✨🥴✨🥴✨🥴✨🥴
छि छी पि ची करता
हाय कितना प्यारा है
😂✨😂✨😂✨😂✨😂
रंग हरा नाक भूरी
कानों पर चश्मे का पहरा है
😌✨😌✨😌✨😌✨😌
गुस्से वाला टर-टर करता
मेरा मेंढक सबसे न्यारा है
🥰✨🥰✨🥰✨🥰✨🥰
सबसे अच्छा कितना बेकार
ये जानवर मेरे दिल का सितारा है
🤩✨🤩✨🤩✨🤩✨🤩

-


21 MAY 2020 AT 0:40

भोली सी ये लड़की
शैतानी मे सबसे पक्की
थोड़ा प्यार से कुछ कह दो
तो बोलेगी
ओ मेरी प्यारी दीदी😆
पर जरा सा चिल्ला दो तो
मैं हूँ गंदी बच्ची😂😂

देखो तन्नू का birthday है 🥰🥰
हर कोई wish करना
नहीं तो केक नहीं मिलेगा🤣🤣
ऐसा है इसका कहना |🙃🙃😜
🥳🥳🥳
Happy Birthday My dear Tannu😍😘

-


8 MAY 2021 AT 16:55

जीवन बढ़ता जएगा अनेक लोग मिलेंगे
रंग-जातिभेद में अभी सब फसेंगे
कहते हैं सब ये है आधूनिक दुनिया हमारी
पर अभी भी ऊँची जाति से नीची सोच के कुछ तो इंसां दिखेंगे।

-


8 MAY 2021 AT 14:02

जातिभेद से रूबरू करवा दिया
दुनिया में ऐसे भी लोग है आज ये बतला दिया।

-


5 MAY 2021 AT 17:34

तुम दूर रहो....
बहुत ही करीब आ रहे हो
अरे! संभल गए जल्दी
या बहुत देर कर दिए हो ।

-


5 MAY 2021 AT 17:26

Kabhi jaan
Kabhi dost
Khatm kahani
Ban gaye ghost.
😑😑

-


27 APR 2021 AT 11:13

इतनी सी बात है कहनी
बड़ी जल्दी किरदार बदलते हैं
अच्छे बनते हैं सब पहले
बाद में औकात दिखाते हैं ।

-


23 APR 2021 AT 2:54

जब चाँद अकेला होता है
तब चाँदनी साथ निभाती है
उसके कुछ न बोलने पर भी
उसके पीछे पीछे आती है ।

-


23 APR 2021 AT 2:41

मेरा इश्क़ तुझे कुबूल है
तुझे पाने का शुकून है
जो डर था तुझे खोने का
तेरे प्यार से वो भी उड़न छू है ।

-


Fetching Roli RR Quotes