Tere hone ka ehsas tere hone se bhi pyara hai.
Aankho me tere sare sansar ka nazara hai.
Jhuki palko se, tu jo krti ek ishara hai...
Dil kah deta hai ki ye ab bs tumhara hi tumhara hai.-
पूछने से पहले ही सब हाल बयां कर देती हैं
जवाब नहीं मेरे महबूब की हाज़िर जवाब आंखों का।-
है चाहत उसे भी, पर जताना भूल जाता है
कैसा रहा दिन, ये बताना भूल जाता है।
जब जरूरत हो,वो मेरा नाम भूल जाता है
है बेपनाह इश्क, पर करना भूल जाता है।।-
जो तेरी अंखियों में पानी है
मेरे सच्चे प्यार की निशानी है।
कैसे रहूं तुझसे यूं इतना दूर
यारा तू ही मेरी जिंदगानी है।-
उड़ा सकता था मैं भी इश्क का अपना वो सफेद कबूतर,
पर अपने धड़कते दिल की छत पर उसने अब निगरानी बढ़ा दी है।-
तम्मना है कि जिंदगी में सबको मेरे बाद रखना
इस ज़माने में तुम सिर्फ मेरी हो ये याद रखना।-
मिलने को उनसे, खुद को कितना बेचैन करता हूं
हैं पता उन्हें भी सब कुछ, ये मैं दिन रैन करता हूं।
हर बार उनकी मर्जी का शिद्दत से इंतज़ार करता हूं
क्या बताऊं यार मैं उनको कितना प्यार करता हूं।-
अचानक इतना busy हो गए कि मेरा कभी ख्याल नहीं आता
कर के यूं बेफवाई, खुद पे ज़रा सा भी मलाल नहीं आता
खुदा से भी नहीं डरते, ना जाने कैसा पत्थर दिल है तुम्हारा
तुझे याद करने का तो सपने में भी अब सवाल नहीं आता।-
दिल की हसरतें अब, जुबां पर आने लगी है
तुमने देखा जबसे ये, ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी है
है दीवानगी मेरी या, मुहब्बत हद पार कर रही
हर सूरत में मुझे सूरत, तेरी नज़र आने लगी है।-