Pratima Urma   (Shiny)
1.8k Followers · 1.9k Following

read more
Joined 28 July 2020


read more
Joined 28 July 2020
30 JAN 2022 AT 18:42

तलाश किसी ऐसे की करो जो तुमसे थोड़ा मुख्तलिफ़ रहे
तुम ग़र दूर जाने को कहो तो वो तुम्हारे और करीब आए.. — % &

-


30 SEP 2021 AT 10:42

उसे पूरी कायनात से मुख़्तलिफ़ समझने की गलती की हमने
उसके मखौल को भी मोहब्बत मानने की गुस्ताखी की हमने..

-


26 AUG 2021 AT 11:37

मुलाक़ात चाहे कितनों से हो पर हमारे मोहब्बत पे हक़ बस तुम्हारा होगा
सरकारें भले कितने बदल जाएं, पर इस दिल पर हुकूमत सिर्फ़ तुम्हारा होगा..

-


27 MAY 2021 AT 11:21

सब कुछ सह लेते हैं पर तुमसे दूरी हमें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती
जी लेता शायद बगैर तुम्हारे अगर तुम मेरे शरीक-ए-हयात नहीं होती..

-


3 MAR 2021 AT 11:36

तुम्हें एहसास नहीं हुआ , पर तुम्हें भी हमारी आदत लग रही है
तुम चाहे लाख इन्कार करो , पर तुम्हें हमसे मोहब्बत हो रही है..

-


27 FEB 2021 AT 11:50

दुआओं में उनके हम शामिल हो ना हो, मन्नतें हमारी बस उन्हीं के लिए होते हैं
खुदा के दर पर बन्दगी करें ना करें , इबादत में उनके अपना सर हमेशा झुकाते हैं..

-


22 FEB 2021 AT 11:40

थोड़ी तकरार ना हो तो गुनाह-ए-मोहब्बत का सज़ा कैसा
पहले इन्कार ना हो तो फ़िर इज़हार-ए-इश्क़ में मजा कैसा..



-


18 FEB 2021 AT 18:58

कौन कहता है जनाब , इज़हार-ए-इश्क़ सिर्फ़ लबों से हीं होते हैं
हमारी तो धड़कनें रुक सी जाती है , जब वो अपने निगाहों से इक़रार करते हैं...



-


14 FEB 2021 AT 11:55

सुनो, तुम सिर्फ़ मेरे हो, तुम्हें कोई और देखे ये हमें बिल्कुल भी गवारा नहीं
मोहब्बत हो तुम हमारी, हर लड़की तुम्हें देख के मुस्कुराए ऐसे तुम कोई कैमरा तो नहीं..


-


10 FEB 2021 AT 11:27

मुस्कुराता देख लो हमें कभी तो जान लेना ख़याल तुम्हारा होगा
अगर कभी देर तक सोएं हम तो समझ जाना ख्वाब तुम्हारा होगा..

-


Fetching Pratima Urma Quotes