क्यूँ कोई साथ दे मेरा ,इन ऊबड़ खाबड़ राहों में
क्यूँ कोई थामे मेरा तपता मन ,अपनी बाहों में
सीधी सरल सड़क से
ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर मैं खुद अपनी मर्ज़ी से आयी
तो फिर इन राहों के पत्थरों की क्यूँ देती फिरूँ दुहाई?
खुद ही इन पत्थरों को तोड़ तोड़ कर,एक छोटी सी पगडंडी बनानी होगी
फिर बाकी लोगों को भी इस पगडंडी की, राह दिखानी होगी।
पर, पगडण्डी बनाते समय
उन लोगों के सहयोग के लिए बार बार हाथ क्यूँ फ़ैलाऊँ
मेरे ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर बार बार, किसी की उम्मीद में क्यूँ रूक जाऊँ?-
"Stop RUNNING behind those.
Who even not willing to WALK along with you"-
Are
these words
footprints of a
pen or something
w a l k i ng inside.
dot-dot-dot sounds
like taps of heels...
full s t o p.
now she just
s t o p p e d-
काफ़िले से ऊब कर, उससे दूर भाग
अकेले सैर करने की तमन्ना लिए
मैं जब एक नए रस्ते पर निकला
तो दूर दूर तक कोई भी ना दिखा
सुनसान रस्ते को देख बहुत ख़ुशी मिली
सोचा काफ़िले से पीछा छूटा
कुछ मीलों के सफ़र,
कुछ महीनो की सैर के बाद
बेहद खुश, जब पीछे मुड़ कर देखा
तो मेरा खुद का एक काफ़िला
बन चुका था
सैकड़ो लोग मुस्कुराते हुए, कहने लगे,
'आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं!'-
चलूंगा कदमों से दूर उस पार मंज़िल तक,
थकावट को नज़रंदाज़ कर के...
न किसी को शिकायत होगी मेरे चलने से,
चलूंगा दबे पाँव न आवाज़ कर के...-
One thing makes me smile..
When my baby follows only me
In any social media and
Makes me laugh ,,,
When walks by facing me😅😅-
Walk with you
Under the bridge
No matter what the
Situation is-