आप मुसलमान हो इसलिए मैं हिन्दू हूँ
अन्यथा.......
में तो विश्वमानव हूँ।
विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर नमन 🙏-
आज कल के इन नेताओं में नेताजी नजर नही आते !
लोगों के बाग़-ए-दिलों में देशभक्ति के शजर नही आते !
उस भारत की रूपरेखा ही कुछ अलग होती दोस्त,
बेवक्त ही बोस बाबू को ले जाने श्रीहरि अगर नही आते !
-
“मैं यह चरण
अपनी आँखों में
बसा लेना चाहती हूँ,
ताकि अगले जन्म में कहीं
मुझसे चूक न हो जाए....-
"आप मुसलमान हो इसलिए मैं हिंदू हूँ, अन्यथा मैं तो विश्वमानव हूँ.!" ― (वीर सावरकर)
"माँ भारती के महान सपूत, श्रेष्ठ साहित्यकार, ओजस्वी वक्ता, प्रखर राष्ट्रवादी नेता एवं समर्पित समाज सुधारक वीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर शत-शत नमन. 🙏🙏-
#Birthday of Swatantrya Veer Vinayak Damodar Savarkar #28 May
विनायक दामोदर सावरकर, भारत में हिंदुत्व के प्रचारक रहे,
भारत में स्वतंत्रता क्रांति के ये मुख्य कारक रहे,
इनकी तेज मिजाजी, बेबाकपन, और हिंदुत्व की अत्यधिक महत्वाकांक्षा,
अंग्रेज़ी सरकार ने भी लगाई रोक इनकी किताबों पर, कारण थी तीखी भाषा,
कालापानी में दो बार आजीवन कारावास कि सजा पाई,
अंडमान निकोबार की सेल्यूलर जेल और हवाई पट्टी इन्हीं के नाम पर बनवाई,
हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे, वीर सावरकर मराठी थे, नाशिक में जन्में,
कई बार कांग्रेस और गांधी के लिए निर्णय इन्हे नहीं जमें,
गांधी को मरवाने के इल्जाम भी इन पर लगाए गए,
पर ऐसे कोई सबूत इनके खिलाफ नहीं पाए गए,
अंत में भोजन, जल छोड़ "आत्मरपन" कर हिन्दू देश भारत को प्रसिद्ध कर गए,
उनके नाम को ले ले, कई पार्टियों के सदस्य अपना जीवन तर गए...-
सावरकर ने देश के पक्षपातपूर्ण विभाजन में गांधी जी का साथ नहीं दिया इसीलिए हम उनको वीर नहीं मानेंगे !!
-
ದೇಶದ ಜನಮನಗಳೊಳಗಡಗಿರುವ ಇತಿಹಾಸದೊಳಗೊಬ್ಬ ಕ್ರಾಂತಿವೀರ ಮತ್ತು
ಪ್ರಬಲ ಲೇಖಕ, ಚಿಂತಕ ಸ್ವದೇಶಾಭಿಮಾನಿಯ
ಜನ್ಮದಿನವಿಂದು...
ವೀರ್ ಸಾವರ್ಕರ್ 🇮🇳
ವಿನಾಯಕ ದಾಮೋದರ ಸಾವರ್ಕರ್
(28th ಮೇ 1883)
-
jish din (pm modi/rss/bjp) ka veer savarkar ko bharat ratna dine ka life long dream (udesh)poora ho gya ush din. (upa)congress k last pm💺 moni baba🙊 (manmohan singh) or up k gair bjp cm 🚿 totichor (akhilesh yadav)
y jo desh k sabse bde freedom fighter sw veer Savarkar ko deshdrohi mante h or. up k vidhanparishad m cm yogi ji dwra lagvai gai veer savarkar k photo hatvne k liye andolan or virodh kr rhe h !(abhi to 400se 40pr ay h ab 40se 4 m der nhi lgni) dhfM (bharat ratna for veer savarkar) veer Sawarkar ji ki janmjyanti pr unhe sat sat naman .sawarkar amar rhe-