हर कोई यहां अपनी गलतियों का वकील है जनाब,
दूसरों के गुनाह माफ करने वाले मिले तो बताना ज़रा ।-
नज़र-ए-हिक़ारत से वक़ीलों को न देखो तुम
वही होंगे तुम्हारे साथ जब दुनिया नहीं होगी-
हम हुआ करते थे "वकील "
इश्क़ वालो के कभी,
नजरें उनसे क्या मिलीं
हम आज खुद "कटघरे " में खड़े हैं ......-
बहुत देता है तू उसकी सफाईयां और गवाइयां
समझ नहीं आता तू मेरा दिल है या उसका वकील-
इन नफरत वाली निगाहों से हमको ना देखो,
वही साथ खड़े होंगे तुम्हारे जब दुनिया साथ नही होगी....।-
हम तो कल भी बेगुनाह थे ,
और आज भी बेगुनाह होते ,
अगर तुझसे मोहब्ब्त ना किए होते ,
बस तेरी ही मोहब्बत ने इस ,
वकील को मुवक्किल बना दिया !! - - एस.एस.आर.स्टाइल 😎😎-
well, Advocates are not fake by nature. Acting different with respect to different situations is the reason they are called lawyers.
-
Conversation....
वकील जज से : महोदय,वो टाइगर है हिरन को तो मारेगा ही.......!
जज वकील से : ठीक कहा पर हम भी तो टाइगर को खुला नही छोड़ सकते !!
😂😂-