Prem Bhai   (Prem१९९३)
521 Followers · 499 Following

read more
Joined 29 March 2020


read more
Joined 29 March 2020
28 JAN 2022 AT 22:50

जीना मुश्किल हो रहा,
रब जरा रस्ते, बदल दे,

हो रहा बदनाम अपनो से,
रब मेरे, अपने बदल दे,

नींद नहीं रातों में, मेरी,
रब मेरे सपने बदल दे।।

-


28 JAN 2022 AT 20:14

मिलकर तुमसे जीने की आस बढ़ गई है,
सफर कितना भी लंबा हो,
हमसफर तुमसा मिलना चाहिए।।

-


14 JUN 2020 AT 20:39

तुम बड़े कलाकार जरूर थे,
पर
इतनी बड़ी कलाकारी की आपसे उम्मीद नहीं की,

We couldn't think,
and
You don't deserve this,

-


10 DEC 2021 AT 22:33

जो मुझमें समाया है,
जिसने मुझे हर हालात में अपनाया है,
वो जान, जिंदगी सबकुछ है मेरा,
उसका नाम ही 😍माया😍 है।।

-


10 DEC 2021 AT 18:16

Andhiyara Mera Jeevan Diya jala hi nahin,
Ujda hai Mera Dil. Sukoon Mila hi nahin,
Aankhen ho gai hai Nam, jau ab Kahan Sanam.

Tum ne Todi Kasam kaise. Bhulaoon ye gum,
Khud se Karo guftgu. Fir se naya Safar shuru.
Andhiyara Mera Jeevan Diya jala hi nahin,
Ujda hai Mera Dil. Sukoon Mila hi nahin,

अंधियारा मेरा जीवन दिया जला ही नहीं,
उजड़ा है मेरा दिल. सुकून मिला ही नहीं,
आंखें हो गई है नम, जाऊं अब कहां सनम।

तुम ने तोड़ी कसम, कैसे भुलाऊं ये गम,
खुद से करू गुफ्तगु। फिर से नया सफर शुरू।
अंधियारा मेरा जीवन दिया जला ही नहीं,
उजड़ा है मेरा दिल। सुकून मिला ही नहीं।।

-


10 DEC 2021 AT 17:01

Khud bhi nahin khuda bhi nahin,
sath bhi nahin judaa bhi nahin,
narajgi kis baat se, kuchh hua bhi nahin,

-


20 NOV 2021 AT 19:47

खुशी का जहांन हो,
और जहां तेरे कदमों का निशान हो,
पहुंच जाऊं तेरे दर पे,
मेरी जिंदगी का एक ही मुकाम हो।

-


20 NOV 2021 AT 19:28

बेकार की बातों ने,
और
मतलब की दुनिया ने,

मेरा बहुत कुछ बिगाड़ा है।।

-


20 NOV 2021 AT 18:50

खुद की लाश से लिपट जाऊंगा,
तू मेरा न हुआ, तो मैं खुदा का हो जाऊंगा,

तेरी याद के सहारे कट रही है राते अभी,
मेरी दुआ न सही, मैं तेरी दुआ हो जाऊंगा।।

-


27 OCT 2021 AT 22:08

मजबूरियां और दूरियां एक सी लगी मुझे
जितनी कम करना चाहो बढ़ती जाती है..…..

-


Fetching Prem Bhai Quotes