अजीब दास्तां है ना जनाब,
जितनी उसकी पूरे महीने की तनख़ाह है,
उतना तो मैं चार दिन में कमा लेता हूं,
फिर भी उसके घर वालों को,
सरकारी नौकरी वाला दामाद चाहिए।। - - एस.आर.श्रीवास्तव 😎😎-
मुक्कमल शायर हूं ।। - - एस.एस.आर.स्टाइल 😎😎
कुछ खास दोस्त आज भी मुझे शायर कहते है,
क्योंकि उन्हें मालूम है,
चंद पल में ये किसी को भी अपना बनाने का हुनर रखता हैं ।। - - एस.आर.श्रीवास्तव 😎😎-
हकीकत जिंदगी की सबके सामने बया करने आया हूं,
जो सब को खुश रखने वाला शख्स,
अक्सर खुद खुदकुशी करने के बारे में सोचता जरूर हैं ।। एस.आर.श्रीवास्तव 😎😎-
# नागिन #
तुम बेशक अपना तबादला करवा लेना मेरे दिल से,
मगर
तुम्हारी जगह कोई और ले सकें ऐसे शख्स की नियुक्ति तो कर लेने दो ।। - - एस.एस.आर.स्टाइल 😎😎-
चलो जिंदगी का नया सफर शुरू करते हैं,
राधा को छोड़ बीच मजधार पर,
रूक्मणी को संग लेके समंदर पार करते हैं।। - - एस.एस.आर.स्टाइल 😎😎
-
समंदर अगर शांत है ,
तो उसकी गहराई से मजाक नहीं करते ।। - - एस.एस.आर.स्टाइल 😎😎-
काश ऐसा होता,
की मै आसमान का वो सितारा होता,
काश ऐसा होता,
की मै आसमान का वो सितारा होता,
जो तुम्हारी हर ख्वाइश को पुरा करने के लिए ,
एक बार नही हजार बार टूटना पसंद करता ।। - - एस.एस.आर.स्टाइल 😎😎
-
तुम कोई आतंकवादी से कम हो क्या ,
जब चाहें मेरे दिल पे कब्जा करने चले आते हो।। - - एस.एस.आर.स्टाइल 😎😎
-
एक वकील कभी किसी की पहेली पसंद नहीं होता ,
वो हमेशा लोगों की आखरी उम्मीद होता हैं ।। - - एस.एस.आर.स्टाइल 😎😎-
उसकी ना थी ,
इसलिए
मैंने घर वालों की हां में हां कर दी ।। - - एस.एस.आर.स्टाइल 😎😎-