QUOTES ON #VAHAM

#vaham quotes

Trending | Latest
20 OCT 2020 AT 18:34

निर्बलता मन का वहम है,
बस अहम की रखो लाज।
सब कुछ तुमको मिल जाएगा,
बस ख़ुद पर रखो विश्वास।

-


16 MAY 2020 AT 20:37

वहम था मेरा......

तुझे अपनी जिन्दगी समझना !!!



हम बुरे है बुरे ही सही, लेकिन तेरी तरह बेवफ़ा नहीं हैं !

-


3 MAY 2019 AT 19:47

सच्ची मोहब्बत तो फिल्मों में होती है,
सच में तो वहम होता है कि उसे भी मुझसे प्यार है।

-


28 APR 2018 AT 10:26

जो दो पल मे बदल जाये, वो विचार नहीं वहम है!

-


18 MAY 2021 AT 15:42

वो अच्छा है इस वहम में जीता रहा,
बशर्ते कि उसे बुराइयों का मौका ही नहीं मिला।

-


9 NOV 2020 AT 0:13

झूठा ही सही इक वहम-सा पाल लिया करते थे हम,
पर आजकल तो हिचकियो ने भी आना छोड़ दिया..!!•

-


18 AUG 2020 AT 23:13

तू अहम है माना कर , बेरुख़ी का भी ताना कर , ओर मेरी मोहब्बत का वहम अच्छा है छोटू , मुझको खुद का ही जाना कर

-


19 MAY 2020 AT 8:50

Uske aham or mere vaham ne saalo ka rishta Minto me khatam kar diya

-


9 JUN 2020 AT 8:33

वहम है मेरा,
या ख़्वाब है।
जो किया उसने
मुझको याद है।

-


19 FEB 2021 AT 9:54

हर सच जान लो ये जरूरी तो नहीं ,
कभी - कभी ज़िन्दगी में हम वहम मे रह कर जितना खुश रहते हैं,
उतना सच जान कर कभी नहीं .....!

-