याद और यादगार बन गए वो लम्हें,
जो कभी हमारे पास थे,
बात तक नहीं करते अब वो लोग,
जिनके लिए YQ पे हम खास थे।।
उन्होंने भी भुला दिया अब तो,
जो हमारे लिए अजीज थे,
अजनबी बनाकर छोड़ गए वो भी,
जो कभी हमारे हबीब थे।।😒-
Sukoon -K 🥰
Special DaY -13 Feb.💞
Tom n Jerry Fav. Forvr 👩❤️💋👨
Wish Me ... read more
हौसले और फैसले शेरों के पास होते है।
कुत्ते तो अक्सर भोंक कर ,
शिकारी होने का अहसास दिलाते है।।-
जिसे बेहिसाब मोहब्बत दी हमने•|
उसी ने बेहिसाब दर्द दिए हैं हमें •||-
तुम कहते गर कभी हमसे ,
कि फिर से कर लो आकर मेरे शहर में बसेरा ,
कसम चलती सांसों की यारा ,
तेरे शहर में ही होता फिर मेरा हर इक सवेरा।।-
गर हो जाए इश्क सबका मुकम्मल ,
तो भला फिर इन अश्कों को कौन बहायेगा ,
इश्क में गर बिछड़न ना हो ,
तो फिर दर्द भरी गज़ल कौन लिख पायेगा।।-
काश कोई मेला लगा होता तेरे शहर में ,
कम से कम दीदार-ए-यार तो हो जाता।।-
_ Option नहीं पहली Choice बनना है ,💯
_ खामोशी नहीं दिल की Voice बनना है।।❤️-
अब तो जिन्दगी से परेशान हूं ,
देख खुद का तमाशा हैरान हूं ,
जो दब गई खुद में कहीं ,
कुछ ऐसी आवाज हूं ,
शिकवा नहीं किसी से अब ,
महज खुद से ही नाराज हूं ,
जिसे भुला दिया जाये आसानी से ,
मैं गुजरा हुआ-सा वो लम्हात हूं ,
चलती रहती है जो हरदम ,
उन अश्कों की बरसात हूं।।-
ना जाने किन राहों पे भटकने लगे हैं हम ,
अब तो अपनों को भी खटकने लगें हैं हम।।-