SMILE is that Intangible asset which amortises itself over the period of marriage.
😂😂😂😂😂😂😂
-Sumit R Das
-
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
थोड़ा हम सहेंगे, थोड़ा तुम्हें होगा सहना
पड़ोस की आंटी बोलेंगी "अरे ये क्या कर लिया, लाज तो होती है औरत का गहना" ,
गलि मोहौलले मैं होगी चर्चा, "ज़रुर लड़की ने होगा कुछ अश्लील पहना"
उंगलियांँ तो बहुत उठेंगी, मगर तुम सर ऊंचा किए ही रहना
आंसुओं को बहने देना, मगर तुम्हें नहीं है बहना
काले बादल की तरह, इस समय ने भी है ढहना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
......
Parent's advice to their pregnant unmarried daughter-
कुंवारे आदमी को बस एक ही सुख हैं
कि वो पलंग के दोनों साइड से उतर सकता हैं। 🙆🤪🤣-
जब टूटे कांच से अपना घर नहीं सजाते,
तो टूटे दिल से ओरोका घर कैसे बसाये।
जब हम अपनो के ही अपने ना हो सके,
तो किसी गैरोकों कैसे दिलसे अपनाए।-
A Bachelor may be Unmarried..
Whereas..
An Unmarried cannot be Bachelor! 😝😜-
हम कुँवारे तो ख़ामोखा में बदनाम है
असल गन्द तो शादीसुदाओ ने मचाई है
-
ढलना उम्र का मानो कोई मौत मातम सा है
हर कोई भीड़ में आकर किस्से-ए-निक़ाह बाँटता है
कहता हूँ कि मैं हूँ मेरा साथी और हमसफ़र मेरा
काँधे की तलाश में हुआ निक़ाह ,निक़ाह नही होता-
25 and still unmarried...What? I am very fed up with these sentences...Yaar mithai kab khila rahe ho? I think in my mind. Bhandara he kya jo roj mithai khilaun😆. Ab to umar ho gayi tumhari? I think Salmaan khan se yeh kisi ne nahin kha kya. Tumhari to fix ho gayi na already? My answer..haa bilkul kal hi shadi h😕. Yaar seriously Abhi to age hai life jeene ki and life me Jaise sare kaam hue yeh bhi ho hi jayega and sometimes I also think that am I a star? then why would people bother about me, my parents and members of my family are there to think about it. It's good that people are asking for you but the way some special people ask in front of everyone really awkward the situation.
God knows if you are 25 and more and still unmarried, this happens to you also, I really wanted to know how you all reply or react at that time. I eagerly wanted to know if we are(unmarried ones) hitched also then what they will do? They do not spend money on our marriage, does not help in any activities, they only want Gossips and tasty food😋, or wo hum Bina Shadi ke bhi de skte hai, bolkar to dekho😂.
— % &-
कुछ औरतें शादीशुदा होते हुए भी झूठ बोलती हैं,
ऐसे pretend करती हैं जैसे वो कुवाँरी हों।
कितनी ढोंगी है दुनिया जो अपने पति और बच्चों को भी नहीं बख़्शती।
सिर्फ अपनी चंद मिनटों की खुशी पाने के लिए,
कहाँ होगा इन जैसे लोगों का भला।
ऐसे धोखेबाज लोग खुद को भी धोखा दे रहे होते भगवान को भी और अपने घरवालों को भी।
आखिर सच बोलने से इतना क्यूं भागते हैं लोग,
डरपोक, बुज़दिल , कायर होते हैं ऐसे लोग।
अपनी convenience के लिए दूसरे को आहत करते हैं।
ठोक बजा कर डंके की चोट पे बोलो ना के शादीशुदा हूँ शादी हो चुकी है और इतने बच्चे भी हैं।
-