आजकल likes कम आ रहे मेरे पोस्ट पे
लगता है कोई पैसे देकर मेरी TRP
गिरा रहा है। 🤔😂-
एक लड़की ने तो आज हद कर
दी बोली आप इतने अच्छे -अच्छे पोस्ट करते हो
कही आप पोस्टमैन तो नहीं।🙄😊
-
तुम एक नजर देखो तो गुजारा हो जाए
मेरे टूटे हुए दिल को सहारा मिल जाए
यूं तो लहरों में फंसी है मेरी कश्ती
तुम गर थाम लो मेरा हाथ तो किनारा मिल जाए l-
आशिक़ पागल हो जाते हैं प्यार में,बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतजार में,मगर ये दिलरुबा नही समझती,वो तो गोलगप्पे और पपड़ी,खाती फिरती है बाजार में।😝😝😂😂🤣🤣🤣
-
💕हर एक हसीन चेहरे में गुमान उसका था
रह सका न इस दिल में कोई क्योंकि ये मकान उसका था
मिट गया हर एक गम मेरे दिल से
लेकिन जो मिट न सका मेरे दिल से वो नाम उसका था
आँखों के सामने हमने हर पल आपको ही पाया है
हमने तो हर पल इस दिल में बस आपको ही बसाया है
हम आपके बिना जिए भी तो कैसे
क्या कोई अपनी जान के बिना भी जी पाया है
अगर कभी उदास हो जाओ तो मेरे हँसी मांग लेना
अगर कभी कोई गम आपके पास आये तो मेरी ख़ुशी मांग लेना
खुदा आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए
अगर एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी मांग लेना। 💕
-
दोस्तों कल मेरी दादी ने मुझे
आलू बोला लेकिन मुझे बुरा नहीं लगा
क्यूंकि आखिर PO TA TO उन्ही का हूँ न।
😂😂😂😂😂😂-
बहुत दुख हो रहा ये कहते हुए yq बंद हो
रहा हैं मुझे दुख इस बात का हैं इतनी प्यारी दिदी
और सिस्टर को खो दूंगा 😔😥-
दोस्तों मोहब्बत की सरकार बना रहा हूँ
कोई बताएगा कितनी gf की जरुरत
पड़ेगी। 😂😂😂😂-
दोस्तों पता नहीं मुझे क्यों,
ऐसा लगता है की कोई
मुझे चुपके से प्यार करता है। 😂😂🤭-
दोस्तों दिवाली का ऑफर चल रहा है,
मेरे मोबाइल पे 399 का रिचार्ज कराये
और पाए दिवाली के दिन happy diwali
का msg सबसे पहले अपने फ़ोन पे 😂😂🙏-