Vishwas Shrivastava   (Vishwas Shrivastava ✍)
1.4k Followers · 68 Following

read more
Joined 14 January 2018


read more
Joined 14 January 2018
23 HOURS AGO

तू बदल गया अब गम नहीं ,
मैं संभल गया अब भरम नहीं ।।

-


3 JUL AT 7:28

जिसको मुझसे बेहतर कुछ लगता न था,
उसे अब मुझे छोड़ कर सब कुछ अच्छा लगता है।

-


3 JUL AT 0:30

ज़िन्दगी के शोर से इतना थक चुका हूं मैं,
के अब दिल चाहता है मौत धीरे से आके कस कर गले लगा ले।

-


1 JUL AT 15:09

हम भरे शहरों में भी तन्हा हैं जाने किस तरह,
और वो तन्हाइयों में भी महफ़िल सजाएं बैठे हैं।

-


30 JUN AT 23:55

मैं तेरे वादों पर एतबार करता रहा,
झूठी मोहब्बत को सच मानकर करता रहा ।।

-


27 JUN AT 11:08

Today She Left Me For Someone Better Than Me,
Tomorrow Someone Will Leave Her Too For Someone Better Than Her...

-


23 JUN AT 14:31

हाथ थाम, बात कर
अगर मुझसे नाराज़ है
तो सज़ा दे मुझे

मैं तेरे घर तेरा हाथ मांगने आऊंगा
एक बार अपने दिल की बता दे मुझे

मुझे तेरे सिवा कोई और अच्छा नहीं लगता
या तो तू मेरा होजा या फिर अपने जैसा ही कोई ला दे मुझे

और जो ना मिल सके तुझे तुझसा कोई और मेरे लिए
तो एक आखरी बार अपने सीने से लगा कर मिटा दे मुझे

-


21 JUN AT 13:44

Wo Yaadein Tujhe Seene Se Lagane Ki
Wo Baate Tere Paas Aane Ki

Mujhe Bht Yaad Aati Hai Muskurati Hui Tu
Or Wo Gussa Tera Jisko Sirf Main Sambhal Sakta Hu

-


18 JUN AT 12:49

बड़ी मुश्किल से गुज़ारा करता हूँ
हर रोज़ मरता हूँ फ़िर ख़ुद को ज़िंदा दोबारा करता हूँ

तुम जो गए हो छोड़ कर मुझे ज़लील करके
उसके लिए मैं तुमरा शुक्रिया अदा करता हूँ

-


11 JUN AT 11:51

किसी जगह किसी कमरे पर नहीं बुलाया था
मैंने तो तुम्हें बस दुल्हन बनाना चाहा था

मेरा ख़ाब मेरे सपनों की रानी थी तुम
मैंने इस सपने को हक़ीक़त बनाना चाहा था

-


Fetching Vishwas Shrivastava Quotes