जो था बहुत अब नही है सब खर्च हो गये
मेरे पैसे उसका प्यार सही वक्त सारे साथी
बात बस इतनी सी है आगे है बस कहानी
शेर को मारा लकुआ अब राजा होगा हाथी-
• Accountant
• Stand Up Comedian
• Co-Author of 20+ Books
• Published i... read more
जेब में हो आपके पैसा तो सुनते है लोग
अन्यथा बैठिये सुनिये क्या कहते है लोग-
ये दिल अब पत्थर का हो गया है पिघलता ही नही
जो तुझ से हो गया था किसी और से होता ही नही
एक नाम ने इस कदर मेरे दिल में घर बना लिया है
जिसे देखे वर्षों बीत गये वह चेहरा भुलाता ही नही-
तुम नजर से दूर जाओगी और हम भूल जायेंगे
ये गलत फहमी हमे भी थी कि हम भूल जायेंगे
सालों बीत गये है पर अब भी तुम हो याद मुझे
आज भी कहा है झूठ वही कि हम भूल जायेंगे-
मैं मुस्कुरा सकता हूँ क्योंकि सब भुला सकता हूँ
आशा की एक किरण से निराशा मिटा सकता हूँ
वो कर रहे है इंतजार मेरे टूट के बिखर जाने का
उन्हें कोई बताये मैं आंसू से आग लगा सकता हूँ-
जीतने आये थे मगर अंतिम ओवर में हम हार गये
बाबर से तो जीत लिए थे रिजवान से हम हार गये
सोचा था शनि महाराज का साया था जो टल गया
हांग कांग से तो जीता पर श्रीलंका से हम हार गये
-
रोज करते है शुरुआत कल को भूल कर
रोज करते है गलतियाँ कल को भूल कर
ये सिलसिला अब हर रोज का हो गया है
रोज करते है याद उसे सब कुछ भूल कर-
दिन बदला महीना बदला अब बदल रहा है साल
बस कुछ है जो नही बदल रहा वो है अपना हाल
मेरा आज कह रहा है खत्म करो के अब चलते है
उसे कहो हम तो है तैयार पर नही बुला रहा काल-
यदि कल सफल हुये तो आज की कहानी प्रेरणा होगी
नही तो केवल मैं याद करूँगा और मुझे ही पीड़ा होगी
दिन पर दिन और भी रोचक होने लगी है कहानी मेरी
सुनोगे तो पूछोगे क्या नायक की कभी सफलता होगी-
कोई याद करे मुझको तो सोचे पागल इंसान था
मौत माँगा करता था और जिंदगी से अंजान था
हँसने हँसाने के सिवा किया उसने कुछ भी नही
यही परेशानी थी इसी बात से रहता परेशान था-