मकां की गिरती दीवारें
वो जर्जर होती यादें
झुर्रियों वाला आँगन
और लड़खड़ाते कदम
संवर जाते ग़र
वक़्त रहते कोई
इन्हें संभाल लेता-
Quotes that motivates you,,
Pen it down my every expression,,
Th... read more
Love is all around
I listen always
Now i got to know
It's only for strays
They will keep loving you
Even when the whole world betrays
Ink Of Emotions
-
लिख रहे हो जितना प्यार तुम
काश उतना जताया होता
तो आज वो तुम्हारे साथ होती
दिखा रहे हो जिस ममता को
काश उसका कर्ज़ चुकाया होता
तो आज वो तुम्हारे साथ होती
बन रहे हो जितना आदर्श आज
काश उस समय उसका साथ निभाया होता
तो आज वो तुम्हारे साथ होती
उमड़ रहें है जो मेघ बदलाव के
काश पहले ये मौसम छाया होता
तो आज वो तुम्हारे साथ होती
भगवान है वो,खुशियाँ उसी से है
काश पहले ये किसी ने समझाया होता
तो आज वो तुम्हारे साथ होती-
मैं दोहपरी ग्रीष्म की
तू ठंडी शाम प्रिये
मैं प्यासा एक बूँद का
तू प्यार की शुरुआत प्रिये-
My Love For Animals Especially For Dogs
So My Words Is
Animal+Lover= Anilo-
चाल ही बदली थी बस
और ज़माने ने चाल चलनी शुरू कर दी
दोष क्या था उनका
जो चाल बदलते ही,गुटबाज़ी शुरू कर दी।
-
एक सवाल जो मैं हर रात खुद से करती हूं-
क्या सच में तू बस एक अधूरा ख्वाब है?
-
कितना सुकून मिलता होगा तुम्हें
इन बेजुबानों को मारने के बाद,
कभी हो शब्द तो बताना, क्या हश्र होता तुम्हारा अगर यही बीतता तुम्हारे अपनों के साथ-