मकां की गिरती दीवारें
वो जर्जर होती यादें
झुर्रियों वाला आँगन
और लड़खड़ाते कदम
संवर जाते ग़र
वक़्त रहते कोई
इन्हें संभाल लेता-
Quotes that motivates you,,
Pen it down my every expression,,
Th... read more
लिख रहे हो जितना प्यार तुम
काश उतना जताया होता
तो आज वो तुम्हारे साथ होती
दिखा रहे हो जिस ममता को
काश उसका कर्ज़ चुकाया होता
तो आज वो तुम्हारे साथ होती
बन रहे हो जितना आदर्श आज
काश उस समय उसका साथ निभाया होता
तो आज वो तुम्हारे साथ होती
उमड़ रहें है जो मेघ बदलाव के
काश पहले ये मौसम छाया होता
तो आज वो तुम्हारे साथ होती
भगवान है वो,खुशियाँ उसी से है
काश पहले ये किसी ने समझाया होता
तो आज वो तुम्हारे साथ होती-
मैं दोहपरी ग्रीष्म की
तू ठंडी शाम प्रिये
मैं प्यासा एक बूँद का
तू प्यार की शुरुआत प्रिये-
चाल ही बदली थी बस
और ज़माने ने चाल चलनी शुरू कर दी
दोष क्या था उनका
जो चाल बदलते ही,गुटबाज़ी शुरू कर दी।
-
एक सवाल जो मैं हर रात खुद से करती हूं-
क्या सच में तू बस एक अधूरा ख्वाब है?
-
कितना सुकून मिलता होगा तुम्हें
इन बेजुबानों को मारने के बाद,
कभी हो शब्द तो बताना, क्या हश्र होता तुम्हारा अगर यही बीतता तुम्हारे अपनों के साथ-
खामख़ा उस इश्क़ की खता हो गए
अनजान थे उस भूल से अब तक
तुम मेरी पहली और आख़िरी वफ़ा हो गए-
मासूमियत से उसकी,मेरी ज़िन्दगी गुलज़ार है,
झुलसती सी धूप ज़िन्दगी और उसकी बाहें आबाशार है-