बदल गए मौसम की तरह वो भी,
या हम ही सूरज की तरह ढल गए,
गिर गए वो ही अपनी औकात से,
या हम ही जुबान से फिसल गए,
मुस्कुराहट के लम्हे उन्हें भी याद थे क्या?
या सिर्फ हम अकेले ही भूल गए,
वो ही नफरत के समंदर में नहाए थे क्या?
या हम ही शक के झूले पर झूल गए।
सिर्फ वो ही हमें समझ ना पाए,
या हम भी बन विचारों की सुरंग गए,
वो ही कसूरवार है क्या इस सब में,
या बदल कुछ हमारे भी ढंग गये,
सदाबहार गुलज़ार हुआ करते थे वो तो,
फिर भला क्यों बदल उनके रंग गये।
कोई नहीं ठहरा यहां किसी के लिए,
दुनिया है ये कोई हंसी ख्वाब नहीं,
सवालों की पोटलियां भरी पड़ी है,
मिलते मगर कहीं सटीक जबाव नहीं।
यूं ही तो नहीं होगी दुनिया नाराज,
हम भी शायद कुछ बदल गये,
आखिर पता ये चला जनाब कि,
थे लग समय को ही पंख गये,
समय का पहिया घूमता रहा,
हम सब भी उससे बंध गए।
-
वक्त के साथ
हमने भी उड़ना सीख लिया है
दुनिया के तानों को सुनकर,
बिन बोले, बस अपनी उपलब्धियों से,
जवाब देना भी सीख लिया है।
चलने लगे हैं अब ये कदम भी बिन डगमगाए
मुस्काने लगे हैं अब ये चेहरे बिन मुरझाए
तप कर अग्नि में,
सोना बनना सीख लिया है
वक्त के साथ....
आधी आबादी ने भी जीना सीख लिया है।
-
The Times are changing,but love
For our mother is always eternal....-
Girls,if any guy replies you today between 3 p.m to 11 p.m..Do not marry him..Jo desh ka naa ho saka wo tumhara kya hoga !!!😉😈😝😁
-
अब और कोई ख्वाहिश नहीं इस ज़िन्दगी में
सब खो दिया तुझे खो देने के बाद..
-
ಸಮಯ
ಮುಂಜಾನೆ ಎದ್ದು ದಿನಚರಿ
ಶುರುಮಾಡುವುದರಲ್ಲಿದೆ ವಿನಯ,
ಏಳದಿದ್ದರೆ ಹಿಂಸಾತ್ಮಕವಾಗಿ
ಖಂಡಿತ ಎಬ್ಬಿಸುವುದು ಸಮಯ.
ಅಮ್ಮ, ಎದ್ದೇಳೋ ಎಂದೊಡನೆ
ಎದ್ದು ತಿಂಡಿಯ ತಿನ್ನಬೇಕು ಗೆಳೆಯ,
ಇಲ್ಲವಾದಲ್ಲಿ ಗ್ರಹಚಾರವು ಕೆಟ್ಟು
ಬೈದರೆ ಪೊಳ್ಳಾಗುವುದು ಸಮಯ.
ಅಸಡ್ಡೆಯಿಂದ ವರ್ತಿಸದೆ ನೀ
ಕೇಳು ನಾ ಹೇಳುವ ಒಂದು ವಿಷಯ,
ಸಮಯದ ಮಹತ್ವ ಇನ್ನಾದರೂ
ಗ್ರಹಿಸು ಮೀರುವ ಮುಂಚೆ ಸಮಯ.-
वक्त के जो पर हैं सब इसी का तो असर है
एक पल भी रूकता नहीं, एक पल भी मुड़ता नहीं...-
A part of me died,
A part of me lived,
A part of me will never be same,
A part of me I will never find.
A part of me doesn't feel the pain,
A part of me will never heal again,
A part of me will stay in your heart,
A part of me will be forgotten in the past.
A part of me will be haunted forever,
A part of me will be scared however,
A part of me will never be free,
A part of me will never live.
And yet with all my broken little parts,
I will always love you, Because you
are not just a part of me, You are me and i know you're broken too.-
The times are changing,
but our mind resist changes
from being changed...-
Ab kisko time h kisi se baat krne ka
Sb mtlbi ho gye hn
Vo vkt hi aur tha jb log apno k liye
Apna vkt bi dao p lga dete the....-