Rajni Dubey   (Rajni Dubey)
284 Followers · 202 Following

read more
Joined 29 May 2017


read more
Joined 29 May 2017
7 MAR 2021 AT 0:31

हकीकत बने तो, खूबसूरती खो ना जाएं कहीं।
इसलिए कुछ ख़्याल, ख़्याल ही रहें तो अच्छा है।।

-


6 MAR 2021 AT 5:19

इश्क का बुखार, सर से उतरा तब समझे।
जिंदगी में बहुत खो के, थोड़ा पाना क्या है ।।

-


6 MAR 2021 AT 5:07

यकीन खुद पे रखो, तो खुदा भी साथ है।
औरों के भरोसे तो बस, जिंदगी बर्बाद है।।

-


6 MAR 2021 AT 4:58

कामयाब हो जाता, तो शायद इतना याद ना आता।
कुछ चीजों का, नामुकम्मल होना ही अच्छा होता है।।

-


6 MAR 2021 AT 4:41

हमें अब, खामोश ही रहने दो।
मन का वहम बना रहता है, कि फिक्र है उन्हें मेरी।।

-


25 FEB 2021 AT 17:15

डर से जो डरेगा तू, तो ये और डराएगा।
हिम्मत कर हराएगा, तो मंजिल पा जाएगा।।

-


25 FEB 2021 AT 17:10

Every Story..
Is not a Story !

-


25 FEB 2021 AT 17:06

Live Now !

Because..Life will not wait for your plans. 🙂

-


10 FEB 2021 AT 6:59

आज अचानक भाई ने बोला,
अब तेरे फोटो अच्छे नहीं आते।
लगता है जैसे, बुढ़ा गई है,
बालों पर, सफेदी छा गई है।।

मन कुछ चौंका,कुछ गुस्साया।
बोला देख तूने खुद का, क्या हाल बनाया?
झट से गई फिर मैं, शीशे के आगे ।
जोड़ने अतीत के, कुछ टूटे धागे ।।

आइने के सामने आज सोचा, कुछ वक्त मैं भी बिता लूं ।
खुली, अनसुलझी सी, अपनी जुल्फों को सुलझा लूं ।।
घर के चूल्हे-चौके के धुएं में, झुलसी- मुरझाई सूरत को ।
थोड़े प्यार, थोड़े ध्यान से, फिर पहले सा चमका लूं ।।

वक्त था वो भी एक जब, घंटों यूं ही हो जाता करते थे।
कभी उबटन, कभी फेशियल, कभी फेस पैक लगाया करते थे।।
आंखों पर काले घेरे अब, झुर्रियां अलग कहानी कहती हैं ।
क्या तुझ में तू, बाकी है अब भी? या सौत कोई अब रहती है?

परत हटा अंधियारे की अब,मौसम भी सुहाना है बाहर ।
वक्त को दे मात तू अब, बन नई-नवेली दुल्हन सी फिर ।।
खुद का ध्यान रखना भी, तेरी ही जिम्मेदारी है ।
औरों के साथ, वक्त खुद को भी दे , तू नए युग की नारी है ।।

बालों को कर कलर थोड़ा, चेहरे को थोड़ा तू चमका ।
थोड़ा योगा, ध्यान थोड़ा, थोड़ा लाएगा फर्क बड़ा ।।
वादा कर ले आज ये खुद से, अब कभी ना तू मुरझाएगी ।
तन- मन का ध्यान रखेगी खुद, अब कभी ना सफेदी छाएगी ।।

बच्चे भी खुश हो जाएंगे, मां का देख नया अवतार ।
खुद से प्यार करोगे तो, दे पाओगे औरों को दुगना प्यार ।।

-


9 FEB 2021 AT 21:10

Trust..is all about ,
Respect
Love
Care
Compassion
Empathy

-


Fetching Rajni Dubey Quotes