Baap
Neem ke paid🌳 ki tarha hota hai
Jiske patte🌿 bhale hi kadwe ho par chaya humesha thandi deta hai❤️-
चांदनी वाली रात हैं
टिमटिमाते तारों के साथ हैं
कोहरे से लबालब ये रैन हैं
उसे ठिठुरती सभी की चैन हैं
लम्बी होती ये रात हैं
दिन तो जैसे लुका छुपी खेलता हमारे साथ हैं
पानी को सब दूर से करते सलाम हैं
सर्द हवाओ ने लुटा सबका आराम हैं
दिल तो कम्बल, स्वेटर के साथ हैं
आख़िर वही तो देता हमारा साथ हैं ||
-
जाडे में धूप जैसे हो तुम
ठिठुरते लम्हों में मिल जाओ तो
जान मे जान आ जाती है।-
आओ ना हाथों को मिलाओ इस थंड ,
दस्तानों से गुजारा नहीं चलता...😍💕-
शहर की गुमनामी रास नहीं आती,
मेरे गाँव की ठंडी बहुत पसंद है मुझे,,,
अलाव के घेरे में,,, दो चार लोगों से
गुफ्तगू हुई हूँ आज,
कुछ उनकी सुनी, कुछ मैंने कहा
कुछ जाना नया तो कुछ पुराना सुना
बस बातों से ही एक पहचान बन गई
और सच कहूँ तो ये पहचान बहुत पसंद है मुझे
-
तुम्हारे गाँव की ठण्डी हवाएं आकर
हमारे साथ गर्मी का महीना काट जाती हैं।-
माफ करना इस ठंड मे हम आपसे बेवफ़ाई करने वाले हैं ,
आपके हिस्से की चाहत किसी और पर लुटाने वाले हैं,
हां इन ठंडियों में हम आपसे कम और चाय से ज्यादा इश्क़ फरमाने वाले हैं।
मुलाकातें भी कम हो सकती हैं आपसे,
वजह हम ज्यादा वक़्त रजाइयों में बिताने वाले है,
कहीं बाहर निकलना ज्यादा ना होगा हमारा अब,
घर में ही बैठे मस्त चाय और पकौड़े खाने वाले हैं ,
तो नाराज़ ना होना इन बातों से , इन ठंडियों मे हम रातों को जल्दी सोने वाले हैं,
और फिर सुबह होते ही आपके गूडमॉर्निंग का रिप्लाई ना दे पाएं तो नाराज़ ना होना,
क्यू की इन ठंडियों में हम आपसे कम और चाय से ज्यादा इश्क़ फरमाने वाले हैं।
-
Ab chai wai ko maro goli ,, tum aa jao jaldi se mere blanket ke andar
-
"ठंडी की रात हो,अदरक वाली चाय हो,
रजाई में अपनी बैठ कर, दोस्तो से पंचायत पूरी रात हो..."!!-