Wqt mile tumhe tuhh meri moat pr jarur ana
Suna hai qafan dalne ke baad sakal dikhai nhi jati-
मेरे और मोहब्बत के बीच मे एक लंबी खाई है,
हाँ ये सच है,हर बार मोहब्बत में मैंने शिकस्त खाई है।
कुछ याद हैं उनके,जो मेरे अल्फाज़ों में जिंदा हैं,
वरना,बात अलग है,अपने ज़िस्म को अस्थि मानकर,
गंगा में डुबकी लगाई है।-
मेरी नींद ने मुझसे कहा
सो जाओ मेरे बगैर,
हमने भी कह दिया उनसे,
अक्सर दौड़ते हुए सो लेते है तेरे बगैर।-
जिदंगी आजकल तेरे बिना कुछ यूं विरान है
कुछ अधूरे सांसे लिए चल रहे है
जिसकी मंज़िल सिर्फ शमशान है
-
तेरे बिना इस 'दिल' पर क्या गुज़रती है
तुझे कैसे बतायें
बिना 'पीये' ही मुझे कैसे चढ़ती है
तुझे कैसे बतायें
तुझसे मिलने की 'चाहत' मुझे बेक़रार करती है
तुझे कैसे बतायें
तेरी याद में मेरी हर 'रात' कैसे गुज़रती है
तुझे कैसे बतायें
तेरे बिना इस 'दिल' पर क्या गुज़रती है'
तुझे कैसे बतायें. ?-
Pyar karu ya naa karu,
Yaad karu ya naa karu..
Raah teri,
Dekhu ya nhi..
Itna to bata de mujhe,
Bin tere jeeyu ya nhi..-
कमी तो कुछ नहीं फिर भी तेरे बिना सब अधूरा सा लगता है...
सांसें तो चल रही है मगर ज़िंदगी कुछ ठहरा सा लगता है...-
Tere bina meri duniya badalne si lagi hai
Tere bina meri duniya jalne si lagi hai-
Rulayenga kon
Hasayenga kon
Gar tum chale gaye
To hame satayenga kon-