एक बार कहा तो होता, हम प्यार करना सिखा देते
तुम थोड़ी चाहत तो रखते, हम तुम्हे अपना बना लेते-
बहुत मुश्किलो से गुजर रहें हैं ये दिन,
जाने वो कौनसे गुनाह कर बैठे हम,
जो जीना पड़ रहा है तुम्हें देखे बिन..!!!
❤|...__|\/|/-\|\||\|/-\T__...|❤-
Tere jaane se hum bhi chal diye
Tum toh hame bhul gaye
Aur hum har pal tumhe yaad kiye-
झूठ कहूं तो सब कुछ है मेरे पास ,
सच कहूं तो एक तेरे सिवा कुछ भी नहीं-
चलो आधे अधूरे ही सही,
तेरे साथ कुछ ख्वाब तो लिखे थे,,
खुदा ने इस जिंदगी में.....
गर पूरे हो जाते तो,
इस कलम को पढ़ने में दिलचस्पी,,
कौन दिखाता यहाँ...-
❤TERE BIN❤
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसों मैं छुपी हयात तेरी है ||
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है ||-
मंजिल हर पल तुमको पाने कि थी
लेकिन कमबख्त यह दिल हमारा है कि सुनता ही कहा,
तुमको पाने के लिए हर गली हर मोहल्लो मैं ढूंढ़ता रहता !!-
Zindage mili bhi to kya mili ban ke bewafa mili
Itne to mere gunah na the jitne Saini ko saza mili-