QUOTES ON #TEREBIN

#terebin quotes

Trending | Latest

एक बार कहा तो होता, हम प्यार करना सिखा देते
तुम थोड़ी चाहत तो रखते, हम तुम्हे अपना बना लेते

-


24 JAN 2020 AT 17:56

क्योंकि मेंरी यादें
अब भी तुझमें जिंदा हैं....।।

-


27 MAY 2020 AT 23:37

बहुत मुश्किलो से गुजर रहें हैं ये दिन,
जाने वो कौनसे गुनाह कर बैठे हम,
जो जीना पड़ रहा है तुम्हें देखे बिन..!!!

❤|...__|\/|/-\|\||\|/-\T__...|❤

-


8 AUG 2020 AT 6:56

Tere jaane se hum bhi chal diye
Tum toh hame bhul gaye
Aur hum har pal tumhe yaad kiye

-


16 AUG 2020 AT 8:32

झूठ कहूं तो सब कुछ है मेरे पास ,
सच कहूं तो एक तेरे सिवा कुछ भी नहीं

-


7 SEP 2021 AT 12:55

ये दिल कभी प्यार कर ना सका
तेरा होना तो चाहा पर हो ना सका ।

-


13 JUL 2020 AT 15:39

चलो आधे अधूरे ही सही,
तेरे साथ कुछ ख्वाब तो लिखे थे,,
खुदा ने इस जिंदगी में.....
गर पूरे हो जाते तो,
इस कलम को पढ़ने में दिलचस्पी,,
कौन दिखाता यहाँ...

-


11 AUG 2019 AT 14:19

❤TERE BIN❤
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसों मैं छुपी हयात तेरी है ||
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है ||

-


24 SEP 2020 AT 19:29

मंजिल हर पल तुमको पाने कि थी
लेकिन कमबख्त यह दिल हमारा है कि सुनता ही कहा,
तुमको पाने के लिए हर गली हर मोहल्लो मैं ढूंढ़ता रहता !!

-


14 APR 2021 AT 16:10

Zindage mili bhi to kya mili ban ke bewafa mili
Itne to mere gunah na the jitne Saini ko saza mili

-