माना मैंने तेरा दिल दुखाया,
माना मैं हफ्तों तेरे से दूर रहा,
मग़र सच कहुँ तो सुकून तु ही जान भी तु ही,
दुनिया तो निकम्मी हैं मग़र तुझ जैसा प्यार कहीं नहीं हैं !!
-
पेशे से तो AIRCRAFT EN... read more
वो साथ फेरे ले रहे थे
हम उसी आग मैं अपनी प्रेम कहानी जलते देख रहे थे,
वहाँ उनकी डोली उठ रही थी,
दूसरी और हम उनका बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे ,
वो दुसरे कि रानी बन रही थी,
यहाँ हम काठों पे बैठे रो रहे थे !!-
वो साथ जो साथ चलने कि क़सम खाई,
आज वोही साथ मेरे साथ नहीं,
सोचा उसकी तस्वींर अपने साथ रख लु,
मग़र आज वो मेरे पास नहीं और मेरे साथ नहीं,
वो साथ ही क्या जिस साथ मैं वो मेरे साथ नहीं !!-
इंतज़ार किया हमने उनके पास होने का,
मग़र वो तो इंतज़ार कर रहे थे अपनों को जीवन से दूर भेजने का !!-
अक़्सर अपना ही अपनो को छोड़ के जाता हैं,
हँसता वो है और रोते हम है,
ख़ुशियाँ वो बांटता है और ग़म हम !!-
फूलों कि तरह मुस्कुराते रहो,
चाँद कि तरह जगमगाते रहो,
भवरें कि तरह गुनगुनाते रहो,
तुम सदा हसते मुस्कुराते रहो,
साग़र कि तरह लहराते रहो,
तुम सदा हसते मुस्कुराते रहो !!-
तेरी एक नज़र कि दीवानी हुँ मैं,
तेरी मोहब्बत कि खुबसुरत कहानी हुँ मैं !!-
अगर इतनी प्यारी सोच तुम्हारी ना होती,
मुलाक़ात तुमसे हमारी ना कभी होती,
तड़पते रहते सच्चे दोस्त के लिए,
अगर दोस्ती तुमसे हमारी ना हुई होती !!-
रोज़ाना तारों कि रात मैं तुझे याद करता हुँ,
अक़्सर बादलों से सवाल पूछता हुँ,
कि मेरी चांदिनी इतनी ढली ढली सी क्यों हैं,
ज़वाब आता हैं कि उसके जीवन मैं किसी और कि जग़ह बनी हुई हैं !!-