SuryaPrakash Singh   (Surya)
1.6k Followers · 877 Following

read more
Joined 13 June 2018


read more
Joined 13 June 2018
20 APR AT 22:33

माना मैंने तेरा दिल दुखाया, 
माना मैं हफ्तों तेरे से दूर रहा,
मग़र सच कहुँ तो सुकून तु ही जान भी तु ही,
दुनिया तो निकम्मी हैं मग़र तुझ जैसा प्यार कहीं नहीं हैं !!

-


30 SEP 2024 AT 0:07

वो साथ फेरे ले रहे थे
हम उसी आग मैं अपनी प्रेम कहानी जलते देख रहे थे,
वहाँ उनकी डोली उठ रही थी,
दूसरी और हम उनका बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे ,
वो दुसरे कि रानी बन रही थी,
यहाँ हम काठों पे बैठे रो रहे थे !!

-


29 AUG 2024 AT 7:23

वो साथ जो साथ चलने कि क़सम खाई,
आज वोही साथ मेरे साथ नहीं,
सोचा उसकी तस्वींर अपने साथ रख लु,
मग़र आज वो मेरे पास नहीं और मेरे साथ नहीं,
वो साथ ही क्या जिस साथ मैं वो मेरे साथ नहीं !!

-


9 JUN 2024 AT 11:18

इंतज़ार किया हमने उनके पास होने का,
मग़र वो तो इंतज़ार कर रहे थे अपनों को जीवन से दूर भेजने का !!

-


24 MAY 2024 AT 8:23

अक़्सर अपना ही अपनो को छोड़ के जाता हैं,
हँसता वो है और रोते हम है,
ख़ुशियाँ वो बांटता है और ग़म हम !!

-


12 APR 2024 AT 8:15

फूलों कि तरह मुस्कुराते रहो,
चाँद कि तरह जगमगाते रहो,
भवरें कि तरह गुनगुनाते रहो,
तुम सदा हसते मुस्कुराते रहो,
साग़र कि तरह लहराते रहो,
तुम सदा हसते मुस्कुराते रहो !!

-


9 APR 2024 AT 17:17

Real Love कभी ख़त्म नहीं होता,
बस ख़ामोश हो जाता हैं !!

-


6 APR 2024 AT 16:42

तेरी एक नज़र कि दीवानी हुँ मैं,
तेरी मोहब्बत कि खुबसुरत कहानी हुँ मैं !!

-


3 APR 2024 AT 18:39

अगर इतनी प्यारी सोच तुम्हारी ना होती,
मुलाक़ात तुमसे हमारी ना कभी होती,
तड़पते रहते सच्चे दोस्त के लिए,
अगर दोस्ती तुमसे हमारी ना हुई होती !!

-


15 FEB 2024 AT 17:08

रोज़ाना तारों कि रात मैं तुझे याद करता हुँ,
अक़्सर बादलों से सवाल पूछता हुँ,
कि मेरी चांदिनी इतनी ढली ढली सी क्यों हैं,
ज़वाब आता हैं कि उसके जीवन मैं किसी और कि जग़ह बनी हुई हैं !!

-


Fetching SuryaPrakash Singh Quotes