हुआ कुछ यूं कि इत्तेफाक से हम कहीं खुशियों से टकरा गए
उन्होंने हमें पहचाना नहीं तो हम भी फिर घर वापस आ गए-
कांच से अरमान मेरे जा टकराये हक़ीक़त की फर्श पर, और वहीं पर चकनाचूर हो गये
लहुलुहान हो गया तुरंत वह फर्श सारा, मेरे सभी अरमानों के वहीं पर ही खून हो गये।।-
जिन्हें आपस में टकराने से ही फ़ुर्सत नहीं मिलती,
उन्हीं शाखों के पत्ते लहनाना भूल जाते हैं ज़नाब-
वो इतनी क़रीब आ ख़्वाबों में
कि हकीकत में भी एहसास
उसका अब जाता नहीं इस दिल से ।💓-
अजनबी आँखों से
आज अपनी ही मोहबत को देख रहे है,
दिल उन्हें अच्छी तरह से जानता है
इसीलिए टकराने का डर उसे हमेशा था।-
Mera jor se break lagana!
or
Tere badan ka mere badan se takrana!
|| Jaan bujhkar ||
✍️rontzn-
बस एक टकराव, और फिर कुछ भी पहले जैसा नहीं रहता।
Just one collision, and nothing will ever be the same again.-
तुम ये समझते हो कि,
'तुम मुझे समझते हो'
पर मैं ये समझता हूँ कि,
'मैं तुम्हें समझता हूँ' ।
मुहब्बत तुमने भी की है मुझसे,
मुहब्बत मैने भी की है तुझसे,
ये बात मैं सबको बताता हूँ,
तेरे लिए ही तो मैं गुनगुनाता हूँ।
पर सच तो ये है कि,
न तुम मुझे समझते हो
न मैं तुम्हे समझ पाता हूँ,
फ़क़त इतना पता है मुझे
तेरे लियें मैं दुनिया से टकरा जाता हूँ।-
Khaate rehte hai gaaliya ma baap se
Isiliye to bande hai hum ....bindaas se
Humse na lena takkar ....hum nahi hai kisi ke gulam yahan
Cheen ke le jayenge waqt ko ....is country ke hum hai....
9javan-