✍️ALI @ डायरी  
535 Followers · 402 Following

read more
Joined 5 October 2020


read more
Joined 5 October 2020

राह-ए-वफ़ा में इक ऐसा मुक़ाम भी आये,
तेरे सिवा किसी और की ज़ुस्तज़ू ही न रहें..!

-



निशान-ए-सज़दा सजा कर बहुत गुरूर ना कर,
वो नियतों से नतीजे निकाल लेता है..!

-



क्या जरूरत थी कानून की किताबें लिखने की..!
सिर्फ इतना ही लिख देते जिसमें ताकत ज्यादा होगी,
अदालत उनकी गुलाम होंगी...!!

-


4 DEC 2024 AT 21:43

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो..!
तुम्हें हो ना जाएं मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिला कर तो देखो..!!

-


1 DEC 2024 AT 0:52

आईना क्या देगा तुम्हें तुम्हारी शख्सियत की खबर,
कभी मेरी आँखों से देखो कितने लाजवाब लगते हो तुम...!

-


29 NOV 2024 AT 21:51

हम तुम्हें फूलों की वफ़ाओं में नज़र आयेंगे,
जब भी ढूंढोगे फिज़ाओं में नज़र आयेंगे..!
याद आए कभी तो हाथ उठा लेना तुम,
हम तुम्हें तुम्हारी दुआओं में नज़र आयेंगे..!

-


20 SEP 2024 AT 21:37

हरगिज़ किसी का कोई ना शिकवा गिला करें,
आमाल अपने जाँच ले फिर फैसला करें..!
मैं तो खुदा-ए-पाक से करता हूँ ये दुआ,
सबका भला हो पहले फिर मेरा भला करें..!!
🤲🤲🤲

-


13 AUG 2024 AT 22:29

मैं लफ़्ज़ों से कैसे बताऊँ की कितनी ख़ास हो तुम,
जुदा होकर भी ख़त्म नहीं होगा वो एहसास हो तुम..!
मेरी हैसियत होती तो तुम्हारी क़िस्मत सवार देता,
एक दिल था जो तुम्हें दे दिया....
हज़ारों भी होते तो तुम पर वार देता...!!

-


11 AUG 2024 AT 7:53

तेरी दोस्ती की चाहत पर नाज हैं मुझे,
तेरी हर एक बात पर एतबार हैं मुझे..!
तेरे चेहरे पर रहें मुस्कुराहट हमेशा,
क्योंकि तेरी मुस्कुराहट से प्यार हैं मुझे..!!

-


10 AUG 2024 AT 22:05

दोस्तों मैं तकब्बुर इसलिए नहीं करता अपनी ज़िन्दगी में,
क्योंकि मुझे मेरी औक़ात का पता है..!
अल्लाह अगर नज़र हटा लें मेरे ऊपर से,
तो मेरी हैसियत कुछ भी नहीं हैं..!!

-


Fetching ✍️ALI @ डायरी Quotes