✍️ALI @ डायरी  
537 Followers · 408 Following

read more
Joined 5 October 2020


read more
Joined 5 October 2020

हम ख़ामोश तबियत के सादा लोग,
फ़कत उस से गुफ्तगू करते हैं
जो दिल को अच्छा लगे..!

-



मिजाज यूं ही नहीं चिड़चिड़ा हुआ मेरा,
मेरा भी कई चीज़ों से दिल दुखा हैं..! 💔

-



मोहब्बत में इंसान बच्चों की तरह होता है,
अगर उसे अपनी पसन्द का पत्थर ना मिले तो
वो हीरे को भी ठुकरा देता हैं..!

-



यह मेरा ज़र्फ़ समझो या मेरी जात का पर्दा,
पर मैं जब बिखरता हूँ तो खामोश रहता हूँ..!

-



कि अगर तू करता रहे बातें मुझसे,
तो गमों से ध्यान मेरा दूर हो जाता हैं..!
हाल जैसा भी हो तो एक दफ़ा हाल पूछ ले,
यकीन मान मेरा हाल ठीक हो जाता हैं..!

-



मैंने तेरे लिबास से मोहब्बत की हैं,
तेरे एहसास से मोहब्बत की हैं..!
तू मेरी क़िस्मत में नहीं फिर भी,
मैंने तेरी यादों से मोहब्बत की हैं..!
जिन लम्हों में तूने मुझे याद किया होगा,
मैंने उन लम्हों से मोहब्बत की हैं..!
जिन अल्फाजों में सिर्फ तेरी और मेरी बातें हो,
मैंने उन अल्फाजों से मोहब्बत की हैं..!
जो महकते हो तेरी मोहब्बत से,
मैंने उन जज्बातों से मोहब्बत की हैं..!
तुझसे मिलना तो अब एक ख़्वाब सा लगता हैं,
इसलिए मैंने तेरे इंतज़ार से मोहब्बत की हैं..!
🌹💓🌹

-



दिल में चाहत के दीए जलते रहेंगे,
आँखों से मोती निकलते रहेंगे..!
तुम शमा बनकर दिल में रोशनी जगाओ,
इंशाल्लाह हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे..!!

-



तुम्हें चाहना मेरी कमजोरी हैं,
तुमसे ना कह पाना मेरी मजबूरी है..!
तुम क्यों नहीं समझती मेरी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी हैं..!!

-



कौन कहता हैं कि एक तरफा मोहब्बत में सुकून नहीं हैं,
तुझसे मोहब्बत किए बिना मेरी जिंदगी में कोई जुनून नहीं है..!
माना मुझे तुमसे मोहब्बत हैं और तुम्हें मुझसे नहीं,
पर मैं तुझे ना चाहूं ऐसा भी तो कानून नहीं हैं..!!

-



अल्फाजों में कहां निकलती हैं असलियत दिल की,
महसूस जो होता है वो बताया नहीं जाता...!!

-


Fetching ✍️ALI @ डायरी Quotes