राह-ए-वफ़ा में इक ऐसा मुक़ाम भी आये,
तेरे सिवा किसी और की ज़ुस्तज़ू ही न रहें..!
-
# #Always time happy 🤗🤗🤗
# #love u dear zindgi
# #Educati... read more
निशान-ए-सज़दा सजा कर बहुत गुरूर ना कर,
वो नियतों से नतीजे निकाल लेता है..!-
क्या जरूरत थी कानून की किताबें लिखने की..!
सिर्फ इतना ही लिख देते जिसमें ताकत ज्यादा होगी,
अदालत उनकी गुलाम होंगी...!!-
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो..!
तुम्हें हो ना जाएं मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिला कर तो देखो..!!-
आईना क्या देगा तुम्हें तुम्हारी शख्सियत की खबर,
कभी मेरी आँखों से देखो कितने लाजवाब लगते हो तुम...!-
हम तुम्हें फूलों की वफ़ाओं में नज़र आयेंगे,
जब भी ढूंढोगे फिज़ाओं में नज़र आयेंगे..!
याद आए कभी तो हाथ उठा लेना तुम,
हम तुम्हें तुम्हारी दुआओं में नज़र आयेंगे..!-
हरगिज़ किसी का कोई ना शिकवा गिला करें,
आमाल अपने जाँच ले फिर फैसला करें..!
मैं तो खुदा-ए-पाक से करता हूँ ये दुआ,
सबका भला हो पहले फिर मेरा भला करें..!!
🤲🤲🤲-
मैं लफ़्ज़ों से कैसे बताऊँ की कितनी ख़ास हो तुम,
जुदा होकर भी ख़त्म नहीं होगा वो एहसास हो तुम..!
मेरी हैसियत होती तो तुम्हारी क़िस्मत सवार देता,
एक दिल था जो तुम्हें दे दिया....
हज़ारों भी होते तो तुम पर वार देता...!!-
तेरी दोस्ती की चाहत पर नाज हैं मुझे,
तेरी हर एक बात पर एतबार हैं मुझे..!
तेरे चेहरे पर रहें मुस्कुराहट हमेशा,
क्योंकि तेरी मुस्कुराहट से प्यार हैं मुझे..!!
-
दोस्तों मैं तकब्बुर इसलिए नहीं करता अपनी ज़िन्दगी में,
क्योंकि मुझे मेरी औक़ात का पता है..!
अल्लाह अगर नज़र हटा लें मेरे ऊपर से,
तो मेरी हैसियत कुछ भी नहीं हैं..!!
-