तुम भी गुमसुम से बैठे हो...
हम भी दर्द के मारे हैं...
तबीयत मत पूछिए जनाब...
हम सब मोहब्बत से हारे हैं...-
12 MAR 2019 AT 6:07
20 OCT 2020 AT 14:27
_नसीब_
चाहे जितने गम हो फिर भी
मुस्कान के साथ मचलेंगे...
तबियत से पटक ए तक़दीर
हम दुगनी उचाई तक उछलेंगे...
-
24 MAR 2021 AT 23:20
दवा कोई काम ना आई तबियत बहुत नासाज़ है
क्या करूँ कैसे मनाऊँ मेरा मरहम मुझसे नाराज़ है!-
5 AUG 2021 AT 11:07
ख्याब मेरे तुम्हारे अगर हकीकत हो जाए तो कितना अच्छा हो
गम को थोड़ी सी भी खुशियों की शरीकत हो जाए तो कितना अच्छा हो
नफरत न हो इश्क-ए-मर्ज से खराब तबीयत हो जाए तो कितना अच्छा हो
दौलत के नशे में चूर है इश्क की भी वसीयत हो जाए तो कितना अच्छा हो-
13 SEP 2020 AT 20:56
किसी को इतना भी न शामिल करो अपने आप में,
कि अगर ओ बाहर निकल जाए तो तुम्हारी कोई पहचान ही न रहे...-
11 JAN 2022 AT 19:15
रहती है तबीयत थोड़ी नासाज हमारी,,
तुम झूठी कसमें ना खाया करो हमारी....।।-
28 JUL 2020 AT 13:10
suno jaan..💏
तबियत हो रही थी खराब मेरी,
तेरा एक msg आया और,
Medicine का काम कर गया..!!!-