अपने मन से गंदगी साफ़ करना भी
स्वच्छ भारत का अभियान है,-
तू वो मानुष नही जिसे प्रकृति जनती है,तेरा व्यवहार संतान सा नही,
कूड़े को धरती का श्रृंगार ना बना ...तू कोई ...हैवान तो नही !-
[New trend of dressing style of girl: GOWN, LONG SUITS, LONG SKIRTS...etc.]
REASON: Only girls have taken the "SWACHHA BHARAT MISSION" seriously.-
In the robotic generation,
people think that dustbins
should have hands and
pick up the garbage on
their own.-
देश को स्वछ्ता की ओर ले जाना है
कोई माने न माने हमें अपना फर्ज़ निभाना है ।
(Jagriti Daryani)-
भारत बन रहा है महान,
हो रहा है जन कल्याण,
स्वच्छ हैं सारे गली मकान,
जब से आया स्वच्छता अभियान।
सभी दे रहे हैं योगदान,
खुले में शौच को लगा रोकथाम।
बचे बूढ़े और जवान,
बढ़ा रहे हैं देश का सम्मान।
स्वच्छता ही है स्वास्थ्य की कुंजी,
सुखी जीवन की सुरक्षित पूंजी,
पर्व ही तो है स्वच्छता पखवाड़ा,
इसी से तो कल भविष्य होगा,
उज्ज्वल और स्वस्थ हमारा।
-