यूं तो हर पल हर दिन,होता है बड़ा अज़ीज़,
पर आज का दिन है बड़ा ख़ास,
जिस स्वतंत्रता के लिए भारत में,
दी गई अनेकों कुर्बानियां,हुए अनेकों संग्राम,
उस स्वतंत्रता दिवस की है ये 78वीं वर्षगांठ।
इस महासंग्राम में कितने जवान हुए शहीद,
कितने क्रांतिकारियों ने अपना लहू बहाया,
नजाने कितने ही स्वतंत्रता सेनानियों ने,
हंसते–हंसते अपना सिर चढ़ाया,
पर वतन को गुलामी से छुटकारा दिलाया।
भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, आजाद महान,
भला कौन भूल सकता है इन देशभक्तों के बलिदान,
वतन के लिए निकले थे,बाँधकर सर पर कफ़न,
आज़ादी के ऐसे योद्धाओं को, कोटि कोटि नमन!!
जय हिन्द।। जय भारत।।🇮🇳-
जिस देश में मैंने जन्म लिया,
जिस देश में मैं हूं पला बढ़ा,
वो हिंदुस्तान एक पावन देवभूमि है,
पवित्र ये माटी मेरी कर्मभूमि है।
आज़ादी की सुगंध यहां की,
शीतल हवा में अमृत घोलती है,
देशभक्तों की निर्मल श्रद्धा–देशप्रेम,
कुछ करने को मुझे प्रेरित कर जाती है।
पर दुःख तो मुझे तब होता है,
जब कोई अपने फायदे के लिए,
देश को बेचता बांटता है,
आपस में भाईयों को लड़ाकर,
इन्हें नजाने क्या सुख मिलता है।
क्यों न इन लोगों की न सुनकर,
भारतवर्ष का मान–प्रतिष्ठा बढ़ाकर,
देश का पर्यावरण स्वच्छ किया जाए।
भारत मां का पुत्र हूं,ये जिम्मेदारी व फर्ज़ है मेरा,
हाथ मिलाकर,एकजुट होकर सब आगे बढ़ें,
एकता में सर्वश्रेष्ठ,ऐसा देश हो मेरा।— % &-
रिश्तों में वक्त दीजिए,महंगे महंगे तोहफ़े नहीं,
ताज महल दुनिया ने देखा,मगर मुमताज़ ने नहीं।
क्या हुआ जो थोड़ा विकट समय आ गया,
अचानक से मायूसी का माहौल क्यों छा गया?
दुख में ज़रा सब्र करना सीखिए,
सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया कीजिए।
हर परिस्थिति में,थोड़ा सा विनम्र रहना सीखिए,
प्रेम से सबसे बात किया कीजिए,
ईमानदारी से कठीन परीक्षा उत्तीर्ण हो जाता है,
सच बोलकर बोझ भी हल्का हो जाता है,
चार दिन की ज़िंदगी है,हंस खेलकर काटिए,
मौज करके,प्रेम से सबमें खुशियां बांटिए।।-
रंगो का यह त्यौहार,
लाए आपके जीवन में बाहार।
खुशियों की उमड़े हजारों तरंग,
आपके जीवन में बना रहे हर्ष–उमंग।
आपके जीवन में कभी खत्म न हों रंग,
सदैव बना रहे सुख और आनंद।
जीवन हो आपका मंगलमय,
मुस्कुराते रहें आप,करता हूं यही आस,
सुखी रहने का है आज हम सबको हक,
कहता है *सुरिंदर*,सबको होली मुबारक।
-
What is Reality? What is Magic?
From lumps of struggles,
To millions of our fantasies,
Life is full of Joy,Hurdles,
Some Experience,Some Memories.
Whatever miracles we see,
The chances of which are absolutely nil,
Is A magical dream turned reality,
Output of our efforts,hardwork and strategy.
The life we live is the ultimate truth,
The sorrows either we accept or get shocked,
Neither the imaginary desires that don't exist,
Nor the nightmare that don't persist.
Whatever we see isn't always a magic,
It's just a fluke,or an illusionary trick..-
जब हम घर में सोते हैं,तब वो सरहद पर होते हैं,
छाती चौड़ी,सीना तान चलें,देश के लिए ही जीते हैं,
देश पर कुर्बान होते हैं,वो कोई और महारथी नहीं,
भारतवर्ष के बहादुर फौजी हैं।
जिन्हें हम नायक समझते हैं,
वो तो बस पर्दे के कलाकार होते हैं,
असली नायक तो देश की शान,
जांबाज़ सिपाही ही हो होते हैं।
अगर हम आज सुरक्षित हैं,
तो उसका कारण ये वीर हैं,
हमारी सलामती सुनिश्चित करते,
मृत्यु से भी जो पीछे ना हटते
इनकी जितनी भी तारीफ़ करूं,
लगती "सुरिंदर" बहुत कम है,
जुग जुग जियो भारत मां के लाल,
आप हैं तो हम हैं।-
ਜਿਹਨਾਂ ਨੇ ਪੂਰਾ ਜੀਵਨ ਆਪਣਾ,
ਮਨੁੱਖਤਾ ਦੀ ਰੱਖਿਆ ਵਿੱਚ ਲਾ ਦਿੱਤਾ,
ਆਪਣੇ ਮਾਤਾ ਪਿਤਾ,ਚਾਰ ਸਾਹਿਬਜ਼ਾਦੇ,
ਪੂਰਾ ਕੁਟੁੰਬ ਜਿਹਨਾਂ ਕੁਰਬਾਨ ਕੀਤਾ।
ਓਹ ਸੀ ਰਾਜਿਆਂ ਦੇ ਰਾਜਾ,
ਕਲਗ਼ੀਧਰ ਦਸ਼ਮੇਸ਼ ਪਿਤਾ।
ਗੁਰੂਜੀ ਦੀ ਕੁਰਬਾਨੀਆਂ ਨੂੰ,
ਕਦੇ ਨੀ ਭੁਲਾਇਆ ਜਾਣਾ,
ਸ਼ਬਦਾਂ ਵਿੱਚ ਆਪਜੀ ਦਾ ਗੁਣਗਾਨ,
ਕਿਵੇਂ ਕਰੇ ਇਹ ਦਾਸ ਨਿਮਾਣਾ।
ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਸਾਹਿਬ ਜੀ,
ਆਪ ਸਾਰਿਆਂ ਤੇ ਕਿਰਪਾ ਕਰਨ,
ਸਾਰੇ ਦੁੱਖ ਤਕਲੀਫ਼ਾਂ ਦਾ ਅੰਤ ਕਰਨ,
ਕਰਦਾ "ਸੁਰਿੰਦਰ" ਇਹੀ ਅਰਜੋਈਆਂ,
ਗੁਰੂਜੀ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਦੀਆਂ,
ਤੁਹਾਨੂੰ ਲੱਖ ਲੱਖ ਹੋਣ ਵਧਾਈਆਂ।-
नई बहार लाया है,नई उमंग,नया जोश,
नई खुशियां लाया है।
ये साल एक ख़ाली पन्ना है,
इस पर अपनी कलम का जादू,
मुझे अब करना है,ये साल तो मेरा है,
इसे अपने नाम मुझे करना है।
कई बुलंदियों को इस साल,
मैंने हासिल करना है।
आपको आपकी मंजिल मिले,
आपके परिवार को सुख–समृद्धि,
ऐसी मेरी शुभकामनाएं।-
नया साल देहलीज़ पर है,
पुराना साल जाने को तैयार,
क्यों न इस वक्त को यारों,
खुशी खुशी बिताया जाए,
और आने वाले वर्ष के लिए,
आज एक प्रण लिया जाए।
जो गलतियां हो गई,उनको सुधारा जाए,
जो कुछ हासिल नहीं कर पाए,
उन्हें अर्जित करने के लिए,
अपना ध्यान केंद्रित किया जाए,
जो कमी पेशी हो,उसमें सुधार किया जाए,
क्यों न आज ये प्रण करके,
इस वर्ष को विदा किया जाए।-
क्यूं ना इस क्रिसमस पर यारों,
अपना दिल साफ़ किया जाए,
प्रभू यीशु मसीह के संदेश द्वारा,
सबके साथ प्रेम से रहा जाए,
सबमें खुशियां बांटी जाए।
मायूस रोते दिलों को सुकून मिले,
सबके चहरे पर मुस्कान लाई जाए,
प्रभू के मार्ग पर अग्रसर होकर,
यीशु को सदैव अपने दिल में बसाया जाए।
-