You are my first love
Never leave me alone
Second mother
My dearest sister. 😘😘-
(Yakshit Khurana)
You have always been by my side, supporting me.
You are the strong bridge which allows me to pass through the vast river of difficulties.
Thank you for your most comforting hug in difficult times.
Thank you for guiding our way and being our home.-
वो डाँट फ़टकार कम ना हुई,
हमेशा बोलती थी आगे से कुछ बोलूंगी ही नहीं,
फिर दो दिन बाद आ जाती है,
यही माँ मुझे सही रास्ता दिखाती है।-
The dearest friend who makes me see the world.
The one who makes every path crystal clear for me.
The one who has no demands and expectations, except for the days when everything turns hazy.
The one who's not very fond of rains and misty nights.
Yet waits for the mist to go, and shows endless love.
The protector of my eye
With love,
From chashmish
To chashma🤓🤓-
Now, the darkest nights too
seem to be brighter
And those brightest days
seem to be farther.
Now,
I am made
To face the darkness
To face all the storms
To make the world lighten,
To unveil the moon,
And give rise to a new
morning.-
एक रास्ते पर सब साथ चल तो पड़े,
कई नए चेहरे मिले,
कुछ पुराने लोग टकरा गए,
उनके बदले हुए चेहरे देख,
हम यूहीं मुस्करा दिए।-
तो अंतरिक्ष की और बढ़ गए।
अंतरिक्ष में चांद पर उतर गए।
ये हिंदुस्तान है जनाब,
अगर हम एक बार ठान लें तो,
आसमान ही नहीं,
अंतरिक्ष तक भी पहोंचना जानते हैं।-
जैसे सुबह होने पर तारें गायब होते हैं
एक पल में हमारे साथ, दूसरे पल हमारे दिल में होकर भी
ओझल रहते हैं।
और अजूबा तो ये है कि,
अपनी जरूरत होने पर तारों की तरह रात को
वापिस भी लौट आते हैं।
उफ़! ये दुनिया...-
ने सींचा है हमें
धरती ने माँ की ममता का एहसास है दिलाया,
हवा ने पिता की तरह सिर पर हात सहलाया,
और पानी की वो प्यार भरी चुलबुल शैतानियाँ
है बिल्कुल छोटी बहन की तरह,
सचमुच, अब यही मेरा परिवार बन चुका है।😊-
इस कदर दूर निकलता गया,
सच्चाई से कोसों दूर पहुँच गया,
पीछे मुड़ तो केवल अँधेरा दिखा!
रोते हुए पीछे भागा ज़रूर पर उस भूल- भुलाईयाँ को सुलझा न सका।
फिर सुबह माँ ने तप्पड़ मार कर प्यार से जगाया।-