Har Uchaiyon Ka Aasma hun Mai..
Har dilo ki dastan hu mai...
Teri soch na sukha payegi mujhe...
Manobal se bhara samundar hu mai..
Mai khud me mukamal hu...
Kichad me bhi khil uthe jo
Vo hi kamal hun..
-
The stars are shining bright tonight.
They are curious about the fight
that we had tonight.
They want to know
if we are alright tonight,
Or if we need any support tonight.
The stars are shining bright tonight.-
करे तो करे क्या ?
यहां सरकार क्या भगवान
खुद नहीं सुनता किसान की
कभी बेमौसम बारिश ,
कभी तूफान , तो कभी सूखा
ना प्रकृति ही साथ है
ना किस्मत साथ देती ना वक़्त
ना मेहनत का फल मिलता
ना लागत के दाम 😐
करे तो करे क्या ??-
If they laugh on women periods you laugh on your mother and sister, think before you laugh and instead of laughing u can also help her to tell it's natural I have mother and sister I can understand. So don't worry and don't embarrassed. And take care any girl or women in your family during her periods and please no superstition during her periods.
-
मैंने कहा था, लड़का बड़ा होके सहारा होगा ।
बेटा समझ बैठा, पैसे से ही गुज़ारा होगा ।
अब सोने की छड़ी तो है,
पर सहारा मिलता नहीं ।
मखमली बिस्तर तो है,
नींद आंखों में बसती नहीं ।
खाने को लज़ीज़ पकवान है,
भूख़ लगती नहीं
पीने को मीठा पानी है,
प्यास बुझती नहीं ।
टेहलने को बाग है,
मगर दिल बेहलता नहीं ।
रहने को बंगला है,
पर वीराना दिल से जाता नहीं ।
जी खुशियों का मंज़र चाहता है,
पर परिवार का इंतजाम नहीं ।
मैंने कहा था, लड़का बड़ा होके सहारा होगा ।
बेटा समझ बैठा, पैसे से ही गुज़ारा होगा ।
- Anuradha Sharma
-
I have created my youtube channel 🤗
I just need your help .🙏 So please pay attention on my new work 💜
🤗❤️💙🌹Link in bio🌹💙❤️
💜Please like and subscribe it 🙏
💜I will be very grateful to you 💜
-
ये आँसू भी सूख जाते
और चेहरे पर मुस्कान भी आ जाती
सपनों की वो बिखरती डोर
हकीकतों से जुड़ जाती
अगर तुम लौट कर आ जाती
मैं तुमसे मिल जाता
दो बिछड़ी नदियों का संगम हो जाता
फ़िर से उस अंधियारे को मिटाने
एक दोपहर आ जाती
अगर तुम लौट कर आ जाती
-