तीज का त्यौहार हैं
पति के लिए पत्नी का प्यार
हैं ये प्यारा सा त्यौहार
आँखों मे लेकर पति का प्यार
रात से लेकर उसी रात का हैं इंतजार
बड़ी शिद्द्द से मनाया ये त्यौहार
निर्जला का व्रत हैं रखा
पति के लिए प्यार है दिखा
फिर से दुल्हन की तरह सजने को तैयार
पति के लिए प्यार सा त्यौहार
हैं ये तीज का त्यौहार
हाथों में वही सुहागनों वाली मेहंदी लगाए हुए
फिर से पति के लिए रूप निहारने को तैयार
भगवान शिव,पार्वती की मूरत बनाकर
पूरा कर हरियाली तीज का त्यौहार
पति के लंबी उमर के लिए व्रत रखा
हो सम्पूर्ण सबकी ये तीज कथा
Shweta
-
मेरे खुदा...
मुकम्मल उसकी हर इक आयत करना ,
हर सुहागन का सुहाग सलामत रखना ..!!!!
#HappY_Karwachauth❤-
Mai tere ishq mein is kadar fanna ho gyi
Bina pheron, bina sindoor ke hi mai suhaagan ho gyi!-
तेरे इश्क मे भटकती इस बंजारन को जाने कब , तू मुकम्मल ठौर दिलायेगा ,
जाने कब वो दिन आयेगा , जब तेरी जोगन को तेरी सुहागन कहा जायेगा...-
शहीदों ने दिन रात जाग सीमा को
बचाया है...
दरिंदों ने उन्हें खून से नहला
सुहागन को विधवा बनाया है..-
मेरी इन आंखों के काफ़िले में ये नींदें मेरी बंजारन हुईं है
सारी इच्छाएं सुहागन फिर क्यों ये जिंदगी जोगन हुई है।।-
अंतिम सांस तक मैं
तेरा ही नाम दोहराऊंगी
तुम मानों या न मानों
सुहागन मैं तेरी ही कहलाऊंगीं।-
प्रियवर के संग मैं हरितालिका तीज मनाऊंगी
अपने शिवगौरा की मैं तो आराधना करुंगी।।
मांग सिंदूर व रचाऊंगी उनके नाम की मेंहदी
उनकी लम्बी उम्र के लिए मैं साधना करुंगी।।
झूलूंगी झूला और हरियाली गीत कोई गाऊंगी
सावन की बूंदों से आज हर मनमाना करुंगी।।
हवा के झोंको से बांध हरा आंचल लहराऊंगी
उनके संग आज का मौसम मैं सुहाना करुंगी।।
-