Ruchita Singh   (@zaaD_$heRni_RuChi)
4.0k Followers · 9 Following

read more
Joined 31 May 2019


read more
Joined 31 May 2019
21 APR 2022 AT 22:22

इन आंखों में तुझे छुपा लूं क्या
अपने होंठों की हंसी बना लूं क्या।

-


16 JAN 2022 AT 10:57

तुम जुल्फ़ों की बात करते हो
हम तो आंखों से भी कहर ढाते हैं।

जो कहना होता है मुंह पर कहते हैैं
हम वो नहीं हैं जो पीठ पीछे बातें बनाते हैं।

-


19 DEC 2021 AT 22:14

इन
सर्द रातों
में भी तुम्हारी
यादें किसी आग
की तरह मेरे अन्दर धधकती हैं।

-


5 JUN 2021 AT 23:03

अंतिम सांस तक मैं
तेरा ही नाम दोहराऊंगी
तुम मानों या न मानों
सुहागन मैं तेरी ही कहलाऊंगीं।

-


6 OCT 2019 AT 13:28

ऐसे मत शर्माओ Just a PERIOD यार.....
लोगों को खुलकर बताओ....
(Read in caption)

-


3 OCT 2019 AT 18:26

जिस दिन किसी लड़की के बाप बन जाओगे
औरत के दर्द अपने-आप समझ जाओगे।

-


26 JUL 2019 AT 13:33

मजबूरी को छोड़ घर की
वह अपना कर्तव्य निभा गए
नमन उन शहीदों को जो
भारत माँ के लिए अपनी जान लगा गए।

🙏🏻नमन

-


18 JAN 2022 AT 14:31

जब
तुम्हें प्रेम
मिलता है
तब तुम्हें मिलता है ईश्वर...
और
जब ईश्वर
मिलता है तो
तुम्हें किसी और
की आवश्यकता नहीं होती।

-


5 DEC 2021 AT 10:08

जब लगे कि तुम्हारे पास
अब खोने को कुछ भी नहीं है...
तो खड़े होना एक बार
फिर से ये सोचकर कि
खोने को तुम्हारे पास
अब वैसे भी कुछ नहीं है।

-


24 NOV 2021 AT 21:52

बहुत किस्मत वाली होगी,
जो तुम्हारे लिए चाय बनायेगी।
तुम्हारा हाथ पकड़कर चलेगी,
तुम्हारा नाम अपने नाम संग लगायेगी।

-


Fetching Ruchita Singh Quotes