इन आंखों में तुझे छुपा लूं क्या
अपने होंठों की हंसी बना लूं क्या।-
_____________________________________
#Shivholic ❣️ Hum #... read more
तुम जुल्फ़ों की बात करते हो
हम तो आंखों से भी कहर ढाते हैं।
जो कहना होता है मुंह पर कहते हैैं
हम वो नहीं हैं जो पीठ पीछे बातें बनाते हैं।
-
इन
सर्द रातों
में भी तुम्हारी
यादें किसी आग
की तरह मेरे अन्दर धधकती हैं।-
अंतिम सांस तक मैं
तेरा ही नाम दोहराऊंगी
तुम मानों या न मानों
सुहागन मैं तेरी ही कहलाऊंगीं।-
ऐसे मत शर्माओ Just a PERIOD यार.....
लोगों को खुलकर बताओ....
(Read in caption)-
जिस दिन किसी लड़की के बाप बन जाओगे
औरत के दर्द अपने-आप समझ जाओगे।-
मजबूरी को छोड़ घर की
वह अपना कर्तव्य निभा गए
नमन उन शहीदों को जो
भारत माँ के लिए अपनी जान लगा गए।
🙏🏻नमन-
जब
तुम्हें प्रेम
मिलता है
तब तुम्हें मिलता है ईश्वर...
और
जब ईश्वर
मिलता है तो
तुम्हें किसी और
की आवश्यकता नहीं होती।-
जब लगे कि तुम्हारे पास
अब खोने को कुछ भी नहीं है...
तो खड़े होना एक बार
फिर से ये सोचकर कि
खोने को तुम्हारे पास
अब वैसे भी कुछ नहीं है।-
बहुत किस्मत वाली होगी,
जो तुम्हारे लिए चाय बनायेगी।
तुम्हारा हाथ पकड़कर चलेगी,
तुम्हारा नाम अपने नाम संग लगायेगी।-