फरेबी जहाँ का डर नहीं है जनाब,
हम तो अपनी ही अच्छाई से भाग रहे हैं।
-
If you have decided to stand alone,
No one can imagine your pain.👈
-
शाख से पत्ते सभी गिर गए पर वो वृक्ष अभी भी खड़ा था,
क्योंकि वो सिर्फ कद से नही हौंसलों से भी बड़ा था.....!-
It's raining. He wants raindrops to
touch his body.
He doesn't want raindrops to touch
his body, he has fever.
So, He is standing in rain with an
Umbrella.-
Tu haar matt maan mere bhai♡(> ਊ <)♡
Ek sapna hi toh toota hai(´;︵;`)
Jaan de dega😒 (・o・)
_kyun....(●__●)
Tu jinda hai isliye sapne hein(◕ᴗ◕✿)
Sapne hai isliye tu jinda thodi....❌-
As Interest got Diluted,
I was 'Standalone'
in "Consolidated" Statements !-
कल तो पता नहीं काफी सम्मान मुझे,
आज पता नहीं क्यों नहीं मिला।
कल तो पता नहीं "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" के नारे लग रहे थे,
आज पता नही क्यों मुझे कोख में ही मार दिया।
कल तो पता नहीं काफी भेंट लाए थे मेरे पति,
आज पता नहीं क्यों मुझे मारने लगे।
कल तो पता नहीं हर जगह हमे बचाने की प्रतिज्ञा ली गई थी,
आज पता नहीं क्यों मेरे साथ बलात्कार किया।
कल तो पता नहीं देवी कहा था मुझे,
आज पता नहीं क्यों उसी देवी पर तेजाब डाला।
कल तो पता नहीं मुझे मां और बहन की नजरो से देख रहे थे,
आज पता नहीं क्यों उसी को चिकनी चमेली और जानेमन कहा।
कल तो पता नहीं मेरे बेटे ने मेरी फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी,
आज पता नहीं क्यों मुझे वृद्धाश्रम छोड़ आया।
कल तो पता नहीं मुझे पढ़ाने लिखने की बात कही गई थी,
आज पता नहीं क्यों मेरी शादी करा दी।
कल तो पता नहीं मुझे भाई के समान ही बताया,
आज पता नहीं क्यों मुझे शाम होने से पहले घर आने को कहा।
-
मुझे रोकने वालो ने
क्या क्या न किया
मै शून्य था
शून्य ही रहा
जहां चाहा
वहां अपना जहां बनाया
रूठे को मनाया
हस्ते को हंसाया
बस इस तरह
खुद भी जीना सीखा
दूसरों को भी जीना सिखाया
मै शून्य था
शून्य ही रहा।-