और उस दिन के बाद
मैंने मुस्कुराना शुरू कर दिया
जिंदगी के गमों को पीछे रख
खुद से छुपाना शुरू कर दिया
मेहफिल में खुशी की झलकियां
बाद उसके खुद में जीना शुरू कर दिया
लोगों ने कहा तुम अलग हो सबसे
हां! मैंने मुस्कुराना शुरू कर दिया...!
-
Welcome to my profile 💫
________________... read more
उसने कहा मुझे कि रब अच्छा है
पर तोॾडे नाल गल हो गई, अब सब अच्छा है
वैसे तो हाल अपना अच्छा नहीं है
उसने गर पुछ लिया तो मानो सब अच्छा है
लहज़ा उसका गज़ब अच्छा है,
इतना तो है महसूस किया हमने
क़ुबूल हो सारी ज़माने कि दुआएं उसकी
अपनी ये उम्मीद है तो यहां सब अच्छा है...!-
ना जाने कोई कि हमारा क्या हुआ
कुछ वक्त कि खामोशियां मिली, परेशान रहा
आगे बढ़ा पर एक कमी रही, यादें रही
ना मिला इश्क हमें भी मुर्शीद फिर क्या हुआ
सब्र, इम्तिहान, सुकून की खोज में
सफ़र जिंदगी का थम सा गया, दुनिया के शोर में
ना जाने कोई कि हमारा क्या हुआ
मुकद्दर हासिल ना हुआ अबतक कामयाबी की दौड़ में...!
-
||PACIFIC RATIONALISM ||
The divine adornment which finds radiance,
Class comes from a sense of confidence;
Style matters with some spark and vibrance,
Stay higher & kind to enhance your appearance.
Mysterious life glorifies simplicity,
Your uniqueness depicts your sanity;
Expression of behaviour lights felicity,
Superimposed by your inner voice is what's your
creativity.
No caption is needed for all your turmoil,
Your patience is everything to make you estoile;
Compassion is the key for life to uncoil,
Wisdom lit up your life out of foil.
Accelerator of body is your heart,
But mind finds superiority with blood transport;
Combination of both activates your throat,
And let you scribe on papers
“The stream of Creative thoughts”.
©Anshu Kr. Keshri-
Bring your curiosity to yourself,
and you'll understand yourself without the help of this world.-
Bring your curiosity to yourself,
and you'll understand yourself without the help of this world.-
ये जिंदगी मुझे जीने का तरीका सिखा रही है,
ना ज्यादा ना कम बस जरूरत भर बता रही;
वक्त के साथ मुझे पत्थर दिल बना रही है,
जिंदगी मुझे बस अपनी तरह बना रही है।
ये दुनिया के रंग में मुझे चलना सिखा रही है,
पीछे देखने का वक्त छोड़ आगे बढ़ा रही है;
लोगों के लिए सोचने से पहले स्वयं से शुरू करा रही है,
ये जिंदगी मुझे जीने का तरीका सिखा रही है...
-
Worrying is a waste of time,
Listen to the present leaving your past behind.-