गुस्सा मुझे आए और बदला वोह लेना चाहिए
ज्यादा कुछ नही बस ऐसा दोस्त चाहिए ।।🙈-
My Day ♔︎30th January♔︎
🇴🇩🇮🇸🇭�... read more
Meri jaan khush reh tu humesha💜
Mere saath mere paas💙
Dost dhundne mein v na mile tumhare jaisa❤️
Wakt beete na jaane kitne 🤍
Ajj v wahin pyaar wahin ehsaas🖤
Happiest birthday meri jaan💛-
फ़िर मेरी ज़िन्दगी बन जाना
कुछ तो कहानी लिख रहा है खुदा
बेवजह नहीं हो सकता हमारा मिलना
वो अधूरा लिख के गया है ये अफसाना
आगे हमे मिलके इससे है पूरा करना
तुम्हारा मेरी ज़िन्दगी में आना
और मेरी ज़िन्दगी बन जाना💙-
कभी पास बैठो तो सुनाओ कुछ किस्से
थोड़ा सब्र रखो तो मिलबाऊं सारे किरदार से !!
बदलते वक्त के साथ बदला अंदाज भी
बस ना बदल पाया यह दिल है बेखबर सी !!
आसान तो नहीं था पर इतना मुश्किल भी नहीं
एक और साल गुजर गया
जिंदगी आज भी रुका हुआ है वहीं का वहीं !!
मैं वही खड़ी हूं बस लोग और चीजें कहीं और सही
वहां जाकर भी क्या करूं ....
जहां लोगों की बदलती कीमत देखी !!
बस खुदा साथ दे तो गुजार लूं एक और नया साल भी
पूरी शिद्दत के साथ निभाऊं
....... दिया गया और एक किरदार भी ........!!-
तेरी हर मसले कुबूल है ए ज़िन्दगी !!
बस मुझे जुदा ना कर मुझसे
मेरी गलतियों मै मेरी कोशिश छुपी है
बस यह हक ना छीना कर ए ज़िन्दगी !!-
दिल इजाज़त नहीं देता
जुबान को सिकायत लफ़्ज़ों से है ।
सहारा अब बस यह खाली पन्ने है
करते जो बयान यह बेजुबान मोहब्बत है ।।-
A time will come (θ‿θ)
When people will regret ....
why they treated you wrong ◉‿◉
& This is in your hands 😌-