QUOTES ON #SPEECHLESS

#speechless quotes

Trending | Latest
7 AUG 2020 AT 16:08

आबरू-e-अल्फाज़ो की बचा लेना ज़नाब
आजकल लोग खामोशियों का भी लेते हैं हिसाब
हां बुरे हैं, तल्ख का ही ओढ़ा है नक़ाब
हमारे लिए आत्मसम्मान से बढ़कर कोई नहीं है ख़िताब

-


26 JUN 2021 AT 21:50

वो सूकुन थी,,,आराम थी,,,
वो सारे दुख दर्द जान लेने वाली भगवान थी,,..
वो चेहरे को मुस्कुराहट देने वाली मुस्कान थी..,
वो मेरी सुबह से खुशनुमा शाम थी..,
वो हर समस्या का समाधान थी..,

वो हर प्रश्न का जवाब थी..,
वो थक हार कर..,घर में सुकून भरा आराम थी..,

वो जिंदगी की असली स्वाद थी...,
वो मेरी कहानी की अभिन्न दिलचस्प पाठ थी..,,

वो पूरे दिन की कहानी को सुनने वाली श्रोता थी...,
वो जिंदगी को रंगने वाली अनोखी रंग थी..,
शब्दों में ना बयां होने वाली मेरी जिंदगी की एक - एक पल थी😔😔😔😔

-


14 OCT 2019 AT 16:37

क्यों जिंदगी इतनी मुश्किल हो जाती है
की हम चाह कर
भी उसे आसान नहीं बना सकते😞

-


15 FEB 2019 AT 15:03

क्यू आज इंसान ही इंसानियत
का खून करने से बाज़ नही आ रहा
क्यू आज हर तरफ रंगो की जगह
बहता खून नजर आ रहा है क्यूं
क्या हाथ नहीं कांपते उनलोगो
( लोग कहने में भी शर्मिंदगी हो रही है) के
लोगो का खून बहना इंसानियत को
शर्म सार करना क्या बस यही रह गया है
इस दुनिया में आखिर क्या कसूर था
उन वीरों का बस यही ना की
वो अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिए
हर पल हर दम अपनी आखिरी सांस
तक खड़े रहते है एक प्रहरी बनकर 🙏🙏
आज इस देश का हर नागरिक
इंसाफ चाहता है अपने उन
सभी जवान भाईयो की
शहादत का जो कुर्बान हो गए
अपने देश के लिए😢🙏🙏

-


6 MAR 2018 AT 18:54

If price tags could speak,
even they would be
'speechless' for the mind-blowing
work of some artists.

-


11 MAR 2020 AT 21:32

चलो अच्छा हुआ
वो नफ़रत तो करने लगे हमसे

-


14 JUN 2020 AT 18:16

If you can't share your feelings,
then,,,,
you will never able
to handle depression...
Depression is too Real... 💔
Miss you so much.. 😭💔

-


19 JUN 2021 AT 22:33

मैने ये कभी नहीं कहा था की तुम मेरे हो जाओ,
गैर ना हो जाओ बस इतनी सी ख्वाईश थी मेरा,
पर मेरी सारी ख्वाइशें पूरी हो जरुरी है क्या,
मैने ये कभी नहीं कहा था की दिन भर बातें करो तुम मुझसे,
जब भी बात करो दिल से करो बस इतनी सी तमन्ना थी मेरी,
पर मेरी सारी तमन्ना पूरी हो जरुरी है क्या,
मैने ये कभी नहीं कहा था की तुम मुझसे हमेशा मिलो,
जब भी मिलो प्यार से मिलो बस इतनी सी हसरत थी मेरी,
खैर मेरी सारी हसरतें पूरी हो जरुरी है क्या...!

-


5 MAY 2021 AT 16:59

उम्मीद क्या रखूं तुझे किसी और से पाने की,
एक तू ही थी मेरी,
और तूने भी कोई क़सर नही छोड़ी, मुझे गिराने की।

-


8 JUN 2017 AT 13:47

-"Hey, I am feeling low..Help me out."

-"Yeah, it happens..Take rest..Sleep well.
Everything will be sorted."

If only he could understand that it was just another futile attempt to start the conversation.

-