कैसा होता है....
-
#HimachalPardesh💚
#insta👉 nidz_60
बिना किसी बात के यूं बातें बना रहे हो
हम जानते हैं वो सच जो तुम छुपा रहे हो
गिराने में लगे हो हमें इतनी शिद्दत से और
खुद गिरते जा रहे हो!!
-
आज नहीं साथ मेरे तो क्या हुआ
मेरा वजूद मेरी हस्ती उसी का हिस्सा है।।-
अधूरे हैं हम
अधूरी हमारी कहानी है
आज़ाद है सोच
और क़ैद जिंदगानी है।।-
लफ़्ज़ों में रूह ना हो तो वह बेजान से लगते हैं
अगर लफ़्ज़ों में रूह डाल दी जाए ,
तो वह एक खूबसूरत लम्हा बन जाते हैं।।-