Every element, every person, every experience and every feeling is your 'Guru', if you can be its obedient 'Shishya'.
-
वो जिसके दृढ़ ज्ञान और पराकाष्ठा से उसका शिष्य बनने की इच्छा हो।
वो जिसके कुशलता, विनम्रता,शौर्य,ज्ञान और विवेक से उसके गुरु के बारे में जानने की अप्रतिम इच्छा हो ।-
Guru wh hi nhi jo aapko kitaabi gyaan d...
Har wo shaksh jis se aapne kuch sikha ho wo apka guru h...
Is naate aap bhi mere guru h
Happy Teachers Day!!!-
Aapke Diye hue gyaan ka...
Apke Diye hue sanskaar ka...
Aapke Diye hue pyaar ka...
Aapke aashirvaad ka...
Aapke dosti k haath ka...
Aapke Kathe mithe swabhaav ka...
Aapke is sansaaar ka...
Ehsaan m na chuka sakta hu na chuka paunga...bas aapke charan m shish jukhaunga...
Pranaam Guruvar!!!🙇🏻🙇🏻
Happy Teachers Day-
जीवन में कठिन लक्ष्य को पाना, गुरु से ही तो सीखा है,
गुरु-आशीर्वाद के समक्ष तो, यश का स्वाद भी फीका है !
“गुरु-चरण” हैं समान स्वर्ग के, “गुरु-ज्ञान” प्रकाश की ज्वाला है ,
गुरु निर्देशित पथ पर चलकर, कोई शिष्य कभी न हारा है !
गुरु ज्ञान की छाँव में रहकर, निष्ठा भाव अग्नि में तपकर,
जो शिष्य, “गुरु-ज्ञान” को पाता है...
स्वयं विपत्तियों का भूचाल भी, तनिक न भटका पाता है !
सादर नमन करता हूँ गुरुओं को, नित-नित शीश झुकाता हूँ,
सदैव कृपा बनाये रखना बस इतनी आस लगाता हूँ !-
गुरु उस प्रत्यंचा की भाँति होता है
स्वयं को पीछे रखकर
शिष्य को उसके गंतव्य की ओर ले जाता है
उसे अपना लक्ष्य साधने देता है
और सदैव कठोर रहता है
ताँकी शिष्य अपने लक्ष्य से कभी चुके नहीं
धन्य हैं वो गुरु जो अपने शिष्य को उसके गंतव्य तक पहुँचाते हैं
और उसका सारा श्रेय उसे देते हैं
अपने शिष्य को , अपने बानी को ,
तो ऐसे गुरु का हमेशा आदर करें ,
उनकी कही हर बात अनुसार जीवन जीएँ ,
इसी में आपका हित है ।-
🙏🌹💞💦श्रीगुरुभ्योनमः💦💞🌹🙏
गुरु वह है जो प्यार दे,गुरु वह है जो तार दे,
गुरु वह है जो ज्ञान दे,गुरु वह है जो राह दिखा दे,
गुरु वह है जो परम पिता से मिला दे,गुरु वह है जो भ्रम को मिटा दे,
गुरु वह है जो समाधि लगा दे,गुरु वह है जो मोक्ष का मार्ग दिखा दे,
गुरु वह है जो सत्य है,गुरु वह है जो शाश्वत है,
गुरु वह है जो जगा दे,गुरु वह है जो ज्ञान चक्षु खोल दे,
गुरु वह है जो बेड़ियाँ तोड़ दे,गुरु वह है जो बैसाखियों को छोड़ कर चलना सीखा दे,
गुरु वह है जो भय, मोह, दुःख के भवंर से निकाल दे,
गुरु वह है जो तूफानों में नौका को पार लगा दे,
गुरु वह है जो अखण्ड-प्रचण्ड पराक्रम से परिपूर्ण कर दे,
गुरु वह है जो दिव्य आवलंबन से स्वाभिमान जगा दे, स्वावलंबन सीखा दे,
गुरु जो आकाश से विशाल है, जो सागर से गहरा है,
गुरू जो हिमालय से ऊँचा है, जिसमे जल जैसी शीतलता है, अग्नि जैसा प्रचंड तेज है,
गुरु जो परिवर्तन कर दे, रूपांतरित दे,
गुरु जो कोयले से हीरा बना दे,गुरु जो सोने से कुन्दन बना दे,
गुरु जो बीज के रूप में सोई हुई शक्तियों को जगा कर हमें वटवृक्ष बना दे,
गुरु जो प्रतिरोधों का प्रतिकार करना सीखा दे,
गुरु जो दुखों की आँधी में चट्टान की तरह अडिग रहना सिखा दे......!!
-
किताबों से ज्यादा, हमको जिन्दगी जीना सिखाये है
दर-दर भटकते मुसाफ़िर को अपने शरण मे बुलाये है
ऐसे गुरु को पाकर, अब मेरा जीवन धन्य हो गया
सभी विद्द्या से परिपाक करा, अपना शिष्य बनाये है-
भले ही हमारे गुरु हमारे मार्गदर्शक हो
पर इसका मतलब ये नहीं हर पल गुरु से मार्गदर्शन मांगते रहे
शिष्य की भी मर्यादा होती हैं इसलिए
हमेशा मर्यादा में रहना जरूरी है-
गुरु के मार्गदर्शन से ही बनता है शिष्य का भविष्य
गुरु ही होते हैं शिष्य के पथ प्रदर्शक, दिशा निर्देशक।
गुरु शिष्य के जोड़ी से ही होता है इस पूरे जगत का
कल्याण
क्यूंकि गुरु ही भरते हैं शिष्य के झोली में ज्ञान ही ज्ञान।
🙏🙏
-