अच्छा हे की रिश्तो का कब्रिस्तान नहीं होता,
वरना जमीन कम पड़ जाती|-
30 MAR 2020 AT 11:02
My house is a palace
Where I can do anything on my wish as long.....
The throne runs because of my king father
And managed by my Queen mom-
1 MAY 2020 AT 12:15
हर किसी से उलझने की आदत नई लगी है
जब तहकीकात की तो पता चला
उनके जाने के गम में मेरी लाश मेरे ही अंदर पड़ी है-
5 JUN 2019 AT 13:01
दिल की एक ही तमन्ना कि तेरी दीद करूँ
तू है नहीं मेरे सामने तो कैसे ईद करूँ।-
16 JUL 2019 AT 10:34
है इश्क़ क्या, जो करे वो ही जाने
है दर्द क्या, जो सहे वो ही जाने
हज़ारो ग़म समेट कर इस दिल में
कोई रोज़ रो रहा है कोई रोज़ मर रहा है-
10 NOV 2020 AT 11:22
यूं तो शायरी लिखता नहीं मैं अक्सर
पर तुझे देख के शायराना हो जाता हूं__
इश्क हुआ था तुझसे इक अरसे पहले
मैं आज भी तेरा दिवाना हो जाता हूं__-
28 DEC 2016 AT 15:02
वो तुम्हें इंसान बनाकर भूल गया
तुम उसे खुदा बनाकर भूल गए
नवल राठौड़-