तुम्हारी मुस्कान
तुम्हारे अंदर के
दुखों को थका देती है-
Naval Rathore
648 Followers · 24 Following
https://instagram.com/navalsingh.india/
Joined 26 November 2016
16 JUL 2020 AT 20:29
मैंने स्वर्ग का
जायज़ा लिया
एक रात स्वप्न में
वहाँ पर भी इंसान
स्वर्ग में जाने की
बात कर रहा था
कह रहा था
ईश्वर है, स्वर्ग है-
29 JUN 2020 AT 19:37
दस गिनने में
जितना समय लगता है
तुमसे इतनी ही बात हुई थी
और मैंने उस बात को
इतना बढ़ा दिया है कि
तुम गिनते गिनते
चूक जाओगी
और हंस पड़ोगी
-
18 JUN 2020 AT 7:09
सृष्टि आपके उलट
कुछ नहीं करेगी
वो आपके ग़लत किये गए को
ठीक करेगी..
नाराज़गी दिखाते हुए.
Naval Rathore
-
21 APR 2019 AT 8:23
ज़रूरत पड़े तो एक वक़्त में
वो पूरी सृष्टि संभाल सकती है
जो लड़की अधखुले बालों में
एक कंघी लटकाए घूमती है
-
3 DEC 2018 AT 9:32
अभी भी चिड़ियाँ घर के नीम पर ही बैठती हैं रोज़
तुम्हारे दूर जाने से यहां कुछ भी नहीं बदला
-
23 NOV 2018 AT 15:40
ये काग़ज़ पर उतरे हुए हर्फ़
हताशा में ली हुई लंबी सांस के सिवा कुछ भी नहीं-