तुम्हारी मुस्कान
तुम्हारे अंदर के
दुखों को थका देती है-
Naval Rathore
648 Followers · 24 Following
https://instagram.com/navalsingh.india/
Joined 26 November 2016
16 JUL 2020 AT 20:29
मैंने स्वर्ग का
जायज़ा लिया
एक रात स्वप्न में
वहाँ पर भी इंसान
स्वर्ग में जाने की
बात कर रहा था
कह रहा था
ईश्वर है, स्वर्ग है-
29 JUN 2020 AT 19:37
दस गिनने में
जितना समय लगता है
तुमसे इतनी ही बात हुई थी
और मैंने उस बात को
इतना बढ़ा दिया है कि
तुम गिनते गिनते
चूक जाओगी
और हंस पड़ोगी
-
18 JUN 2020 AT 7:09
सृष्टि आपके उलट
कुछ नहीं करेगी
वो आपके ग़लत किये गए को
ठीक करेगी..
नाराज़गी दिखाते हुए.
Naval Rathore
-
8 MAY 2019 AT 11:03
उसे मुक्त कर दो
जो मुक्त होना चाहता है
उसमें निहित गुरुत्वाकर्षण से
कैसे ख़ुद को अलग किया जा सकता है
ये आपको उसके प्रभाव में
आने से पहले सीखना चाहिये था।
-
21 APR 2019 AT 8:23
ज़रूरत पड़े तो एक वक़्त में
वो पूरी सृष्टि संभाल सकती है
जो लड़की अधखुले बालों में
एक कंघी लटकाए घूमती है
-