So, you care for everyone but who cares for you?
(In caption)-
आगे निकल गए सब
हम पीछे रह गए
ज़िन्दगी की कश्ती में
पतवार बह गए
हिम्मत जो हुआ करते थे
आगे चल दिये
हाथ पकड़ने वाला कोई नही
बेबाक रह गए
दौड़ में जीतोगे पक्का है
दौड़ते दौड़ते कैसे हो गए
जीत तो मिली पर
देखा तो अकेले रह गए-
मेरे गुल्लक के खोटे सिक्के आज भी खिलखिलाते हैं
मलाल उन कागज़ी नोटों को है जिन्होंने चैन खरीदा है!-
जो हर किसी पर मरते हैं
हम उसे मुड़कर भी नहीं देखते 🙃
बस इतनी सी बात पर पता नहीं
लोग मुझे घमंडी क्युँ समझते हैं 😔-
To become great,
one has to be selfish with selfless motives.-
स्वयं में छिपा अर्थ स्वार्थ, जग में समाया अर्थ स्वार्थ
खुशियों की वजह में भी स्वार्थ, जगत के कल्याण के लिए भी स्वार्थ।-
मुझ में आज कल मेरा हिस्सा कुछ इस तरह कम हो रहा ......
आहिस्ता आहिस्ता न जाने किस दौर से गुजर एक नए खालीपन में गुम सी हुई जा रही हूं😔-
यू ही तो लोग तुम्हें बदनाम नहीं करते होंगे ,
शोहरत तो औरों ने भी कमाई....
पर सब यू एलान नहीं करते होंगे।।-
ऐ ख़ुदा क्या तू भी ख़ुदगर्ज़ है
अपने बनाए हुए इंसानों की तरह
जो मुझे बुरे हालातों में
अकेला ही छोड़ देता है
-