Ananya Singh Srinet   (ananyas)
5.3k Followers · 15 Following

student
Joined 8 March 2019


student
Joined 8 March 2019
13 SEP 2021 AT 1:23

सुनों,
तुम्हें अपना क़ह कर..
मैंने खुद को तुम्हारे नाम कर दिया हैं।

-


14 AUG 2021 AT 1:58

झुठे हैं वो लोग, जो कहते हैं
...तू रूठता बड़ा हैं
तुझे सुना तो पाया, कि
....तू तो बरसों से टूटा पड़ा हैं


-


22 MAY 2021 AT 0:40

कि तुम सम्भल जाना मेरी जान,
यहां इकरार, इजहार और कुछ इरादे होगे
इश्क की गलियों मे उनके हज़ार वादे होंगे।

-


19 APR 2021 AT 14:43

मैं युही अपनी नाराज़गी जाहिर नहीं करती
जब तक कोई मेरा अज़ीज़ ना हो,

तो जो लोग पूछते हैं कि अनान्या नाराज़ हो क्या?
मैं उनसें पुछना चाहतीं हूँ..
कि आप, अनान्या के खास हो क्या?

-


11 APR 2021 AT 21:47

मैं नहीं हूँ तुम्हारे किस्सों मे,
ज़ाना, तुम बहुतों के हिस्सों मे हो..

-


29 MAR 2021 AT 21:45

ना जाने इन ऩजरो को क्या मसला हैं,
जो किसी के सामने झुकती नहीं
वो उनके सामने उठती ही नहीं..

-


27 FEB 2021 AT 1:50

दिन चाहे कैसा भी हो,
होठों पर मुस्कान रखती हूँ

लोग चाहे जैसे बोले,
ज़नाब मैं अपने लेहज़े पर कमान रखती हूँ।

-


5 FEB 2021 AT 3:29

सुनो,

मोहब्बत हैं मुझे तुमसे
क्या तुम भी इश्क़ जताओगे?

क्या मेरे बचपने से लेकर
हमारे बुढा़पे तक का सफर
मेरे साथ निभाओगे..

-


3 FEB 2021 AT 1:06

कि उनसें बात ना हो, तो
एक दिन भी एक अरसा
लगता हैं

और जो वो मुस्कुरा भी दे,
तो हर लम्हा एक जलसा
लगता हैं

-


20 JAN 2021 AT 5:03

She doesn't like good morning texts
Irony is..
Her day is incomplete without his morning wish!

-


Fetching Ananya Singh Srinet Quotes