सवाल ना हो तो रिश्ता निखरता है
लेकिन जवाब ना हो तो रिश्ता बिखरता है ।।
-
कुछ लिखा है पढ़ लोगे क्या
बेचैनियां मेरी कम कर दोगे क्या
यादें तेरी मुझे तड़पा रही
पास अपने उन्हें रख लोगे क्या
उलझी हूँ सवालों में तेरी
सुलझा कर जवाब दे दोगे क्या
सीने में ये जो दिल है मेरे
धड़के न तेरे नाम से उसे कह दोगे क्या
चल माना कि मैं झूठी हूँ "पिया"
सच क्या है तुम ये कह दोगे क्या
कुछ लिखा है पढ़ लोगे क्या
बेचैनियां मेरी कम कर दोगे क्या
.........................................-
तुम्हारे बेहूदा सवालों का,
जवाब देता फिरुँ!
प्यार है व्यापार नहीं,
कि हिसाब देता फिरूँ!!-
खोखला समाज उसकी खोखली सी बातें
सच्चाई कड़वी है मगर सच है 👇-
खू़बसूरती ने उनके कुछ यूँ बवाल किया है
बरसते पानी से मानो जमीं ने सवाल किया है
कातिल निगाहों ने उनके कुछ यूँ घायल किया है
दिल तो है पर मानो मेरा होने पर सवाल किया है
खनकती चूड़ियों ने उनके कुछ यूँ बेहाल किया है
साहिल की बेकसी पर मानो लहरों ने सवाल किया है
छमछमाती पायल ने उनके कुछ यूँ पागल किया है
काले पत्थरों से मानो गिरते झरनों ने सवाल किया है
सुर्ख़ होठों की लाली ने उनके कुछ यूँ क़ायल किया है
जाम से छलकते शराब ने मानो लबों से सवाल किया है
दिलकश अदाओं ने उनके जीना कुछ यूँ मुहाल किया है
तेज़ होती धड़कनों ने मानो दिल से सवाल किया है-
कोई पढ़ ना सके ऐसी किताब बनो तुम
रोशनी हो जिससे वो महताब बनो तुम
तोड़ने वाले अक्सर तो मिल ही जाते हैं
दिल जोड़ने वाले जैसा गुलाब बनो तुम
हर नये मोड़ पर भी नये सवालात है
हर सवाल का मुक्कमल जवाब बनो तुम-
महफ़िल में मैं कुछ सवालो के...
जवाब...बोल दूं क्या ?😊
और जिसके हर पन्ने पर बस तू ही तू है...बता...
दिल की वो किताब...खोल दूँ क्या ??😘-
आज बड़ी गहरी सोच में हो
लगता है अनसुलझे से सवाल के
ज़वाब मिल गए है-
Is ishq ka mujhe ta umar malal rahega..........hua kyu tha tujhse ye sawal rahega
-