QUOTES ON #SASUMAA

#sasumaa quotes

Trending | Latest
11 JUN 2021 AT 8:38

फिर मिश्रा को कुछ
इस कदर जलाया गया .....
उस महफिल में मेरे
आलावा बाकी सब को
मिश्राईन के हाथो चाय
पिलाया गया ....

-


7 JUN 2020 AT 18:11

एक ने जीवन दिया
एक ने जीवनसाथी
जब दोनों ने इतना सब दिया
तो एक को न्यूनतम
और
एक को अत्यंत
प्यार क्यों मिला

-


11 JAN 2018 AT 10:57

एक सासू माँ की सोच
रोज अपनी बहू के साथ घंटों मुस्कुराती हूँ
यही वजह है बीमारियों से दूर रहती हूँ
और दवाईयाँ कम खाती हूँ।

-


20 OCT 2018 AT 9:57

रिश्ता वही ,सोच नई होनी चाहिए
,घर के बाहर लगी, तख्ती पर ,
सासू मांँ का भी नाम होना चाहिए

-


10 MAY 2020 AT 10:29

कविता नही मेरी एक सोच हैं।

माना...
तुम अपने घर को
छोड़ कर किसी और के
घर में आती हो।
पर वो पराये लोग भी
तो तुम्हें अपनाते हैं ना..
बचपन में जो माँ का
आँचल पकड़ कर घूमता हैं।
अब उसे तुम्हारे घूँघट में
छुपा चहेरा भाता हैं ना...
माँ भी तो थमा देती हैं
अपने लाडले को तुम्हारे हाँथों।
जैसे तुम्हारे बाबा तुम्हें सौंप
देते हैं बिदाई के बाद।
उसके बचपन से उसका
हर कार्य करती और पूरा
प्यार पाती, पर तुम्हारे आने से
उसके बेटे पर तुम्हारा भी उतना
ही हक हो जाता हैं और उसका
प्यार भी दोनों के बीच बट जाता हैं।
उन्हें भी तो बुरा लगता होगा ना....

-


7 JUL 2020 AT 12:03

Kitni lucky hogi meri Sasu mom🙆
Jinhe🤣 itni cute Bahu🙍🏻 milegi.. 😎

-


10 MAY 2020 AT 9:45

मेरी तरफ से Happy mothers day मेरी प्यारी future सासु माँ 😍 Thankyou_so_much जो तू ने इसे इस कायनात और मेरी जिंदगी 💖लाई..

-


28 MAY 2020 AT 14:05

Hey!! Girls ...
एक बात सुनो आप सब
अपनी "सासु मां" को पुरा
मत मानो ,आधा ही मान लो
मतलब बस "मां" मान लो
इतना ही काफी है...

-


27 SEP 2020 AT 23:08

Jeon: what is सांस?
Avu: breathe,
moving air into and out of the lungs.

Pappa: what is सास?
Mumma: Jo सांस naa Lene de.

-



निज रक्त से सींचकर, जिस पुष्प का सर्जन किया।
बिन मोह के दान कर हमें उस पुष्प को अर्पण किया।
निस्वार्थ होकर दे हमें, मेरे जीवन का आधार बनाया।
रिक्त कर निज आँगन, निज पुष्प से मेरा घर सजाया।

मेरी धर्मपत्नी की माँ अर्थात सासू माँ को समर्पित।
🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐🙏🙏🙏🙏🙏

-