आज नहीं तो कल होगा
सपना देखा हैं
तो अवश्य पूरा होगा।
तू मेहनत कर
बस करते जा
बाकी चिंता को
रख दे परे।
जुटजा उड़ान भरने में
भूल जा सारे कशमकश
बस याद रख अपना लक्ष्य
उसके कारण संघ,
और मंत्र जप
मैं और मेरा स्वप्न
बस मैं और मेरा स्वप्न ।।-
(\_/)
( •_•)
/> <\
जिंदगी की सख़्तियों से
घबराए नहीं हम,
नज़ाकत को देखके हमारी,
अंदाजा लगाना नहीं तुम।।
दर्द-ए-समुंदर में
शहर बसाया करते हैं हम,
शुरुवाती तूफ़ान से,
ये देखो डर भी गए तुम।।
अभी तो शहर से निकले है,
कुछ मुकाम लेके हम।
गेरत को तुम्हारी दिलकश देगा नही,
युही खाली हाथ जब लोट जाओगे तुम।।
नया लवाजमत नई निर्भयता लाया है,
देखो नजुक थे, पर अब नही हम।
पार लगाने पटवार भी संग लाए हैं,
आजमाना है, तो देखोलो तुम।-
अम्बर भी सावन में सुखा पड़ा,
जाने ये कैसा मेरे मन को रोग लगा।
बैरागियों सा भटके, ख्यालों के मेले में,
सुकून मिले अब तो, धड़कनो के सिसकने से।
संभालो कब्र को मेरी, जिसमे बसा कब्रिस्तान पूरा
सांसो के चलते हुए, मन के मरने से पहले,
आबाज तो देदो, कोने में मुस्कुराहट सहमी सी छुपी जहाँ।
अंकुरित हो जाए एक नया जीवन,
किसको पता।-
पसंद है रंग काला, पर तन पर नही।
सफेद भाये तन पर, तो कपड़ो पर नही।
अम्बर लगे मटमैला नीली चादर में,
या काली रातो में, दिखती नही प्रकृति सुहाबनी?
दूर रहो.. लाल है तो खतरा,
पर सुर्ख जोड़े में तो खड़ी हैं लक्ष्मी।
रँग हें सब रंगीन, बेरंग तो हैं पर नजरिया।-
When last time you were looking at me,
as if you had your wish.
And it just breaks my heart, when I think,
"Now You are somewhere else."-
And when you fall apart,
Don't hide inside the pillow.
Let it come out, drought is okay.
Laugh, look at those funny memes.
Just burst out laughing, On their misfortune,
who filled yous eyes, At midnight baby.-
Let them chase the false one,
In the reflection of water.
Wait for the one,
Who admire the real,
Far but willing to get you.-