QUOTES ON #SANATAN

#sanatan quotes

Trending | Latest
28 APR AT 12:21

In Kaliyug
there's only one "living" God,

Bajrangbali🙏🏼🚩🌺🌺🌺📿
tell Him, ask Him,
HE WILL UNDERSTAND🙏🏼

-


18 DEC 2022 AT 0:29

थामे रखना महादेव तेरी बेटी छोटी छोटी बात पर घबरा जाती है। 🙏

-


27 DEC 2024 AT 23:30

कोई रंग मच पे ...
उतार के ...
खुद को इस तरह तैयार किया ...
खुद पर ही हंस कर इस ...
तरह अपनी हर चाहत का ...
ससकार किया ...
कोई उतरा मन में तो लोटा
दिया उन्हीं पैर ...
क्योंकि दिल के ताले को
ज़रूरत नहीं ... चाबी की
क्यों तुमने उस ताले को..
खोलने में अपना समय ...
बेकार किया .....

-


30 APR 2022 AT 12:37

जो राजा
स्वार्थ के दुराचरण को छोड़कर
परमार्थ के पथ पर
संपूर्णता से सदाचार का आचरण करे
बुद्धि के भेद के भाव को त्याग कर
सम्यक दृष्टि से प्रजा के हृदय पर राज करे
वही राजा है राम

-


27 MAY AT 6:12

सुने सबकी वो मगर फल दे कर्मानुसार
ऐसा मेरे बजरंगी बाला है
एक हाथ गदा सुशोभित हनुमते
एक हाथ वेणुधारी माला है

जय श्री राम जय बजरंग बली

-


4 MAR 2022 AT 18:42

न काटो अपनी जड़ों को
यह धरोहर सदियों पुरानी है
इतिहास गवाह रहा सभी को
यहाँ पर ही तो पनाह मिली है
सम्मान मिला हर संस्कृति को
हर सभयता यहाँ फली-फूली है
ज्ञान दिया विज्ञान दिया दुनिया को
इससे ही तो हमें पहचान मिली है
आओ नमन करे धरती माता को
क्योकि यही हमारी कर्मभूमि है

-


14 JUN 2020 AT 11:41

आज कल प्रेम में सत्य है ही कहां
सबको तन चाहिए भाव है ही कहां
प्रेम करना है तो, मीरा जैसा करो
हर पहर प्रेम में डूबे रहो

( पूरी कविता के लिए अनुशीर्षक पढ़े 👇)

-


12 MAY AT 14:14


कभी कभी व्याकुल मन
प्रश्न करता है रुककर कुछ क्षण,
पहाड़ों के उस पार क्या है
शांत हवा या धुंध छाया हुआ है,
इस पार की ही भांति फूल खिले हैं
या फिर दिलों में शिकवे गिले हैं,
आख़िर कब तक घाटियां चीखती रहेंगी
बिखरकर जीवन समेटना सीखती रहेंगी,
लोगों को प्रतीक्षा है किसी के आने की
कृष्ण या बुद्ध की भांति पौरुष जगाने की,
स्वयं को भी आंकलित कर लेते कभी
आवश्यकता ही ना रह जाती किसी को बुलाने की,
संभव है परिदृश्य एकाएक परिवर्तित नहीं होगा
परंतु कुछ तो मानव अंश अंतर्मन में बचा रहेगा...@

-


3 MAR 2021 AT 18:50

थोड़ा और गोता खा लेते
हिंद महासागर में...

पर मेरे विद्यालय पर टिप्पणी...!
ये नहीं करना था...

/अनुशीर्षक/

-


3 MAY 2024 AT 11:41

मुझे किसी के धर्म से कोई दिक्कत नही
मुझे धर्म की उस परिभाषा से दिक्कत है जो सामने वाले को इस लिए नीच समझती है क्योंकि वो किसी ओर धर्म से है

-