थामे रखना महादेव तेरी बेटी छोटी छोटी बात पर घबरा जाती है। 🙏
-
In Kaliyug
there's only one "living" God,
Bajrangbali🙏🏼🚩🌺🌺🌺📿
tell Him, ask Him,
HE WILL UNDERSTAND🙏🏼-
कोई रंग मच पे ...
उतार के ...
खुद को इस तरह तैयार किया ...
खुद पर ही हंस कर इस ...
तरह अपनी हर चाहत का ...
ससकार किया ...
कोई उतरा मन में तो लोटा
दिया उन्हीं पैर ...
क्योंकि दिल के ताले को
ज़रूरत नहीं ... चाबी की
क्यों तुमने उस ताले को..
खोलने में अपना समय ...
बेकार किया .....-
जो राजा
स्वार्थ के दुराचरण को छोड़कर
परमार्थ के पथ पर
संपूर्णता से सदाचार का आचरण करे
बुद्धि के भेद के भाव को त्याग कर
सम्यक दृष्टि से प्रजा के हृदय पर राज करे
वही राजा है राम-
न काटो अपनी जड़ों को
यह धरोहर सदियों पुरानी है
इतिहास गवाह रहा सभी को
यहाँ पर ही तो पनाह मिली है
सम्मान मिला हर संस्कृति को
हर सभयता यहाँ फली-फूली है
ज्ञान दिया विज्ञान दिया दुनिया को
इससे ही तो हमें पहचान मिली है
आओ नमन करे धरती माता को
क्योकि यही हमारी कर्मभूमि है-
सुने सबकी वो मगर फल दे कर्मानुसार
ऐसा मेरे बजरंगी बाला है
एक हाथ गदा सुशोभित हनुमते
एक हाथ वेणुधारी माला है
जय श्री राम जय बजरंग बली-
आज कल प्रेम में सत्य है ही कहां
सबको तन चाहिए भाव है ही कहां
प्रेम करना है तो, मीरा जैसा करो
हर पहर प्रेम में डूबे रहो
( पूरी कविता के लिए अनुशीर्षक पढ़े 👇)-
थोड़ा और गोता खा लेते
हिंद महासागर में...
पर मेरे विद्यालय पर टिप्पणी...!
ये नहीं करना था...
/अनुशीर्षक/-
मुझे किसी के धर्म से कोई दिक्कत नही
मुझे धर्म की उस परिभाषा से दिक्कत है जो सामने वाले को इस लिए नीच समझती है क्योंकि वो किसी ओर धर्म से है-
Meri Diary #Vs❤❤
युगों युगों से ज्येष्ठ है,सनातन ही श्रेष्ठ है....
हम करते हैं अनुराग उनका,जो हरी सम्पूर्ण जगत में सर्वश्रेष्ठ हैं....
🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏
‼️🚩जय सनातन विजय सनातन🚩‼️
‼️✴️ सुप्रभात✴️‼️
‼️🏵🙏जय जय श्री हरि🙏🏵‼️
‼️🏵🙏हर हर महादेव शिव शंभु🙏🏵‼️
आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो....💐💐
✍️Vibhor vashishtha vs-