Santosh Kumar   (Santosh Kumar)
688 Followers · 13 Following

read more
Joined 9 May 2021


read more
Joined 9 May 2021
18 DEC 2022 AT 0:29

थामे रखना महादेव तेरी बेटी छोटी छोटी बात पर घबरा जाती है। 🙏

-


6 MAR 2022 AT 18:45

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और
किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान

-


6 MAR 2022 AT 15:46

जो अपने बीते हुए कल से भागता है वो अपनी जिंदगी की दौड़ कभी नही जीतता है।

-


12 DEC 2021 AT 7:50


मर तो जाना ही है एक दिन
तुम मिल जाओ
तो...
थोड़ा जी लेंगे हम

-


25 AUG 2021 AT 14:37

क्यों इतनी मोहब्बत से किसी को पुकारा जाए
जब कोई हरे भरे सावन में प्यासा मारा जाए
छोड़ दे पहली मुलाकात में या आखिर तक साथ चल
ऐसे मगर बीच भंवर में ना किसी को लटकाया जाए

-


5 AUG 2021 AT 13:56

एक आरजू थी तुम्हारे साथ जिंदगी जीने की वरना मोहब्बत तो मुझे जानवरों से भी हो जाती है

-


23 JUL 2021 AT 1:00

मेरे लिखे कितने ख़त बैरंग लौटा दिए..आजिज होकर डाकिये ने कहा है!

जज्बातों को संभाल कर रखिये साहब, इनका कोई पता नहीं होता..!

-


5 JUL 2021 AT 14:22

सब चले गए रास्ते मेरे छोड़कर
कुछ ने तो मेरे रूह को भी छुए
अब मैं ही एक अकेला बच गया
संतोष को अपने मन में लिए हुए

-


30 JUN 2021 AT 15:02

तुम्हे बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम, तुम्हे हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम, तुम्हे लिखना पसंद है, मुझे लिखते हुए तुम, तुम्हे सब पसंद है, मुझे तुम, बस तुम। 

-


20 JUN 2021 AT 15:38

अपने ही MAKAAN से BEGHAR हुआ हूँ मैं
कि किसी और ने KABJA किया है मेरी AMAANAT पर।

-


Fetching Santosh Kumar Quotes