थामे रखना महादेव तेरी बेटी छोटी छोटी बात पर घबरा जाती है। 🙏
-
Lover: Country, Mother, Family, Friend,
Dreamer,
Music, Flu... read more
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और
किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान-
जो अपने बीते हुए कल से भागता है वो अपनी जिंदगी की दौड़ कभी नही जीतता है।
-
क्यों इतनी मोहब्बत से किसी को पुकारा जाए
जब कोई हरे भरे सावन में प्यासा मारा जाए
छोड़ दे पहली मुलाकात में या आखिर तक साथ चल
ऐसे मगर बीच भंवर में ना किसी को लटकाया जाए-
एक आरजू थी तुम्हारे साथ जिंदगी जीने की वरना मोहब्बत तो मुझे जानवरों से भी हो जाती है
-
मेरे लिखे कितने ख़त बैरंग लौटा दिए..आजिज होकर डाकिये ने कहा है!
जज्बातों को संभाल कर रखिये साहब, इनका कोई पता नहीं होता..!
-
सब चले गए रास्ते मेरे छोड़कर
कुछ ने तो मेरे रूह को भी छुए
अब मैं ही एक अकेला बच गया
संतोष को अपने मन में लिए हुए
-
तुम्हे बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम, तुम्हे हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम, तुम्हे लिखना पसंद है, मुझे लिखते हुए तुम, तुम्हे सब पसंद है, मुझे तुम, बस तुम।
-
अपने ही MAKAAN से BEGHAR हुआ हूँ मैं
कि किसी और ने KABJA किया है मेरी AMAANAT पर।
-