Paid Content
-
"CoViD19"
Don't be afraid of Corona, not get confrm with Corona..
Be alert every moment and alert other's too..
Cover your mouth gently, keep the hand clean all the time..
Stay away from the crowd of people,
Stay imprisoned in the house some day..
Do not take in the lighter if any trouble from cough & Fiver,
Get the doctor treated quickly..
This bad day is just a few moment's, keep up courage..
Bout from Corona is to face, we all have to stay healthy..
So be ready for the '22nd March' for 'JANTA CURFEW' to protect our whole world from the Virus..
&
Pray as well for all the people's who suffer from this Virus..
Stop Corona Stop...!!!🙏🙏🙏-
A girl in a public transport
अंजाने में था कि जानबूझ कर नही समझ आया ।।
वो भिड़ में छू रहा था, कौन था? नही समझ आया ।।
हाथ था यार कुछ और कहा पता चल पाता ।।
जो सोच में था गिरा हुआ, वो कहा उठ पाता ।।
( Continue in caption )-
सुनने को तैय्यार नहीं है
बात नहीं है मानते लोग
डरते नहीं है थोड़ा भी क्यूँ
मजाक बनाकर रखते लोग-
" पर्यावरण पर संकट आया है"
करें विचार,,,,
दरसअल,, संकट हम पर ढाया है,,,,
"पर्यावरण ने शायद अपना गुस्सा दिखाया है"
करें विचार,,,,,
दरसअल,, बची पर्यावरण तो हमें पूरी तरह सुरक्षा दे रही है,,,बिन बोले हमे oxygen, जल, भूमि, फसल,दे रही है,,,,
विपरीत परिस्थिति को शायद,, पर्यावरण के अच्छे भागों को कम कर ,,अपनी उच्चतम बुद्धि से हमने ही बुलाया है,,,
" आज की पर्यावरण खराब हो रही है"
विचार करे,,
दरसअल, आज के पर्यावरण में विशुद्धयां हम ने ही डाली है,,
आओ कुछ गलती हम खुद की भी माने हर बार गलती पर्यावरण पर ही नहीं डाले,,,,कुछ पेड़ लगा ले🙏🙏-
God has a meaning in my life
When I travel alone at night
Catching a flight at midnight
He's the only saviour have I
I count upon to save my life...
-
मास्क लगाओ.या मत लगाओ.आपकी मर्जी है.साहब.
मगर.याद रखना.सरकार के लिये.आप सिर्फ.एक आंकड़ा हो.
पर अपने परिवार के लिये.आप पुरी दुनियां हो.-
तार तार हो गया
हाथ कैसे उठा सकते है लोग
चलो माना उसकी गलती है
वो भी किसी की बहन है बेटी है
लड़की है
हाँ मैं तुमसे भी पूछता हूँ समाज के
ठेकेदारों तुम हर एक गुनाह में शरीक हो
जमाना क्या कहेगा ये सोचकर वो
घाव साड़ी से दुपट्टे से ढक लेती है
मेरे शब्द लड़खड़ाने लगे है भावनाएं
काँपने लगी है कलम आग उगलने लगी है।।
-
ज़रूरी नहीं कि नारी की रक्षा करने हमेशा ही श्री कृष्ण आये,
कभी कभी अपनी रक्षा के लिए खुद ही कृष्ण बनना पड़ता है।-