"Aaoge kabhi sham bn kr
Milungi tmhe raat bn kr
Milaoge nigahe to khil uthungi
Tmhare chere pr ni
tmhri sadagi pr mr mitungi"🥀😊
-
जिस सादगी ने मुझे कहीं का नहीं रखा,
वो आज कह रही हैं, कुछ तो गुनाह कर ।-
ये हवा सुन,
मेरे महबूब आ रहे हैं..
ज़रा सँभल कर चलना।
उन्हें मेरी सादगी पसंद है,
तु जुल्फ़ों से..
शरारत मत करना।-
बनावट और दिखावटीपन से हमें स्वभावी नफरत है
कि हम सादा तबीयत सादगी से प्यार करते है-
Apne shahr Ja ke Badal Gyi,
Ye To pta nhi,
Magar Ha,Wo Sadagi,
Mere Shahr mai Kamal thi-
आज तुम्हारी बातों को सोचते-सोचते मेरे ख़्यालों की सादगी मुझे मुझ से काफ़ी दूर ले आई...
-
Pyar Me V Mai Koi Vjh Nhi Dhundha Tha,
Mai Sacha tha Aur Dil Nadan Tha..
Zalim Log Base Hai Yha,Sadagi Ka Jagah Nhi..-
उफ़ ये सादगी ज़ुल्फ़ चांदनी करती तू सिंगार
रश्क करती चूड़ियां! न पूछो आईने का हाल-
ये जो ख़ामोशी का चोला,
ओढ़ लिया है मैंने,
अंदर बहुत,
शोर लिए फ़िरती हूँ,
कि बड़ा सफ़ेद सादा सा,
क़िरदार हो गया है न,
अंदर बड़ा सैलाब,
लिए बैठी हूँ यार!!
-