Bindas Girl   (Kayasth_girl✍️)
2.1k Followers · 3.6k Following

read more
Joined 8 October 2019


read more
Joined 8 October 2019
4 OCT 2021 AT 20:24

पल्लू के 6or में कुछ पैसे बांध कर रखती थी
एक छोटा सा ATM मेरी दादी मां भी रखती थी
I Miss u dadi 😰

-


3 OCT 2021 AT 20:36

बचपन में लौटकर जाना चाहती हूं
मैं फिर से बेवजह, बेपरवाह मुस्कुराना चाहती हूं

-


29 SEP 2021 AT 18:57

तुम मुझे ख़ाक भी समझो तो कोई बात नहीं
ये भी उड़ती है तो आंखों में समा जाती है

-


27 SEP 2021 AT 18:09

मैं अपनी हद में रहती हूँ
लोग उसे गुरुर समझते है 😊

-


27 SEP 2021 AT 16:21

तुमने मुझे संभाला एहसान मानती हूं
पर मै आज भी उसी अपने कान्हा पर जान वारती हूं

-


17 SEP 2021 AT 21:49

मैं बद तमीज़ ही सही मुझे न सिखाएं वह अदब ओ आदाब जो मीठी छूरियों से लोगों के कलेजे काटते हैं

-


16 SEP 2021 AT 16:45

हर बार मुझे "ज़ख्म ए जुदाई" न दिया कर
अगर तू मेरा नहीं तो मुझको दिखाई न दिया कर
सच झूठ तेरी आंख से हो जाता है ज़ाहिर
क़समे न उठा इतनी सफाई न दिया कर

-


3 AUG 2021 AT 10:52

हृदय की पीड़ा को कब समझोगे
मुझे वृंदावन आना है मेरे कान्हा कब बुलाओगे 😭

-


26 MAR 2021 AT 22:49

कान्हा जी की देन हूं और कान्हा जी की फैन हूं
लिखना मेरी आदत है लिखना ही मेरी पहचान है
कायस्थ कुल में जन्मी हूं कलम ही मेरा हथियार है
अल्फाजों को प्यारे शब्दों में पिरोकर लोगों के दिलों को जितना ही मेरा काम हैं

-


15 SEP 2021 AT 14:50

ज़हर ही ज़हर भर गया है पूरे वजूद में
मीठे लहजों की सज़ा खूब मिली है मुझे

-


Fetching Bindas Girl Quotes