Emptiness hurts more than
the heart break 💔-
करीब आने की उन्हें फुरसत नहीं....
और इल्ज़ाम लगा है हमपे दूरियां बनाने का..।।-
किसी ने पूछा मोहब्बत का
तो ज़िक्र तुम्हारा ही करेंगे।।
कोई था...... जिसने हमें...
हमसे भी ज्यादा जाना था,
बड़े शौक़ से बताएंगे.....।।-
जहाँ मुट्ठी में करने निकले थे घर से...!
यहाँ ज़िंदगी रेत सी फिसलती जा रही है..!
-
वो कहता है..वो भूला नहीं मुझे..
पर मेरी बातें उसे याद नहीं !
याद है मेरा नाम..
पर मेरी पहचान उसे याद नहीं!
वो कहता है..वो भूला नहीं मुझे..
पर मेरी बातें उसे याद नहीं !
याद है मेरा शहर..
पर मेरा घर उसे याद नहीं !
वो कहता है.. वो भूला नहीं मुझे..
पर मेरी बातें उसे याद नहीं !
याद है मेरा चेहरा..
पर मेरे आंसू उसे याद नहीं!
वो कहता है..वो भूला नहीं मुझे..
पर मेरी बातें उसे याद नहीं !
याद है वो शाम..
पर अपने वादे उसे याद नहीं !
वो कहता है..वो भूला नहीं मुझे..
पर मेरी बातें उसे याद नहीं !
याद है एक होना हमारा..
पर मुझे छोड़ जाना उसे याद नहीं!
वो कहता है..वो भूला नहीं मुझे..
पर मेरी बातें उसे याद नहीं!
याद है प्यार जताना अपना..
पर ये बात पुरानी है..
ये बात उसे याद नहीं !
वो कहता है.. वो भूला नहीं मुझे..
पर मैं उस याद भी नहीं !
-
एक अरसा हुआ हमें उनसे बछड़े हुए
पर कुछ यादें अब भी हमें है जकड़े हुए..!-
Dear Me... Trust Me...!
Oneday I'll bloom again
But this time without Him..!
-